google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 सात फेरों के बंधन में बंधे अक्षत और रितू, अभिनेत्री कंगना और परिवार के चुनिंदा लोग रहे मौजूद

सात फेरों के बंधन में बंधे अक्षत और रितू, अभिनेत्री कंगना और परिवार के चुनिंदा लोग रहे मौजूद

गुरुवार सुबह बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के भाई अक्षत की डेस्टिनेशन वेडिंग लेक सिटी उदयपुर में हुई। उदयपुर के द लीला पैलेस में पूरे रीति रिवाज के साथ अक्षत और रितू सागवान की शादी की रस्में पूरी हुईं। जिसमें रनौत और सागवान परिवार के चुनिंदा सदस्य मौजूद रहे।

भाई अक्षत और भाभी रितू के साथ अभिनेत्री कंगना रनौत।


द लीला पैलेस में होगा रिसेप्शन

अब शाम को अक्षत और रितू की शादी का रिसेप्शन उदयपुर के द लीला पैलेस में आयोजित होगा। इस दौरान खाने में देशी विदेशी व्यंजनों के साथ राजस्थानी व्यंजनों को भी विशेष स्थान दिया गया है।

ट्रेडिशनल ज्वेलरी में दिखीं अभिनेत्री कंगना।
कंगना ने पहना पर्पल और ब्लू कलर का लहंगा।
कंगना को तैयार करने के लिए मुंबई से आए थे मेकअप आर्टिस्ट

रनौत परिवार करेगा कुल देवी के दर्शन

अक्षत और रितू की शादी के बाद रनौत परिवार के सदस्य कुलदेवी मां अंबिका के दर्शन करने भी जाएंगे। बता दें कि उदयपुर से 40 किलोमीटर दूर जगत गांव में रनौत परिवार की कुलदेवी का स्थान है। जहां अक्षत की शादी के बाद आशीर्वाद लेने के लिए रनौत परिवार के जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

राजस्थानी थीम पर हुई शादी

अक्षत और रितू सागवान की शादी की थीम राजस्थानी रजवाड़ी रखी गई है। जिसके तहत होटल परिसर को राजस्थानी थीम पर सजाया गया। साथ ही राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां भी दी गई।

शादी के बाद खुश दूल्हा-दुल्हन अक्षत और रितू


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भाई अक्षत और भाभी के साथ कंगना।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3klJBmz
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ