74th Independence Day: दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का हर स्वतंत्रता दिवस पर अलग लुक में नजर आते हैं.
15 अगस्त पर उनके खूबसूरत साफे (PM Modi Safa) की चर्चा होती है.
हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी ने साफा पहना. इस बार उन्होंने नारंगी और क्रीम रंग का साफा पहना है. हम आपको बताने जा रहे हैं
2014 से लेकर अब तक इस खास दिन पर पीएम मोदी ने किस तरह के साफे पहने.
2014 में दिखा केसरिया रंग का साफा
पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में पहली बार बतौर प्रधानमंत्री 68वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया था. उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता और पजामा पहना था.
. लेकिन सबसे खास था उनका साफा. उन्होंने केसरिया, हरे और पीले रंग का साफा पहना था.
2015 में दिखा पीले रंग का साफा
साल 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी ने चेकर्ड मस्टर्ड-पीले रंग का साफा पहना था. इसमें लाल, पीले और गुलाबी रंग की धारियां थीं. साथ ही उन्होंने बेज रंग के कपड़े पहने थे.
2019 में पीएम के साफे में दिखे कई रंग
पीएम नरेंद्र मोदी ने पीला, लाल, बैंगनी, हरा और नीले रंगा का साफा पहना था. सफेद रंग पर उनका यह साफा बहुत खूबसूरत लग रहा था. इसे टाई एंड डाई व लहरिया प्रिंट से तैयार किया गया था.2020 में केसरिया और पीले रंग का साफा
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साल केसरिया और पीले रंग का साफा पहना है. लाइट येलो रंग के कुर्ते में पीएम मोदी पर यह साफा बहुत अच्छा लग रहा है.
0 टिप्पणियाँ