आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास दिन पर बॉलीवुड स्टार्स ने सबको बधाई देते हुए प्यारे मैसेज लिखे हैं। अमिताभ बच्चन ने तिरंगे को सलाम करते हुए फोटो शेयर की और लिखा, 'कोविड के खिलाफ लड़ने वाले असली जांबाजों को मेरा सलाम, और स्वतंत्रता दिवस के इस पावन दिन शांति और समृद्धि की कामना करता हूं।
अक्षय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फैन्स से जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, जितनी हो सके उतनी मदद कीजिए, बस नजर अंदाज मत कीजिए।
अनुपम खेर ने अखबार पढ़ते हुए अपनी फोटो शेयर की और लिखा, 'हम सभी को हमारे देश भारतवर्ष के स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई, मेरी भगवान से हमेशा ये प्रार्थना रहेगी कि हमारा देश हजारों सालों तक फूले फले और प्रगति की ऊंचाइयों को हमेशा छुए, भारत माता की जय, जय हिंद'।
0 टिप्पणियाँ