google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 उदयपुर में अक्षत और रितु ने लिए सात फेरे, राजस्थानी लोकगीत पर जमकर नाचीं कंगना रनोट

उदयपुर में अक्षत और रितु ने लिए सात फेरे, राजस्थानी लोकगीत पर जमकर नाचीं कंगना रनोट

कंगना रनोट के भाई अक्षत ने रितु सांगवान से शादी कर ली है। उदयपुर के लीला पैलेस में हुई इस शादी की फोटो एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "प्रिय दोस्तों , मेरे भाई अक्षत और बहू रितु को आशीर्वाद दें।" शादी की थीम रजवाड़ा रखी गई थी।

मेहंदी में जमकर नाचीं कंगना

कंगना रनोट ने इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे और उनकी बहन रंगोली राजस्थानी लोकगीत 'केसरिया बालम आवोजी पधारो म्हारे देश' पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं। कंगना ने वीडियो के कैप्शन में एक ओर जहां इवेंट को अपने परिवार के लिए बड़ा दिन बताया है तो वहीं, जमानत पर रिहा हुए पत्रकार अर्नब गोस्वामी का स्वागत किया है।

##

एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "जी हां, यह हमारे परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है। लेकिन अभी-अभी पता चला कि अर्नब की वापसी हो गई है। इसलिए हम यहां चलते हैं। वापसी पर आपका स्वागत है प्रिय मित्र।"

एक्ट्रेस ने मेहंदी सेरेमनी की कुछ फोटो भी शेयर की थीं, जिनमें से एक में अक्षत अपने हाथों में लगी मेहंदी दिखाते नजर आ रहे थे। कंगना ने कैप्शन में लिखा था, "मेरे भोलू (जो कंगना अक्षत को प्यार से बुलाती हैं) के हाथों में छोटी सी आकाशगंगा मेरे द्वारा बनाई गई।"

##

10 नवंबर को उदयपुर पहुंचे थे सभी

शादी के लिए रनोट और सांगवान परिवार 10 नवंबर को ही उदयपुर पहुंच गया था, जहां डिनर के बाद सभी ने पैलेस के आसपास बोटिंग को एन्जॉय किया। 11 नवंबर को अक्षत और रितु की हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्म पूरी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut Dance At Brother Akshat's Wedding, Welcomes Arnab After Getting Bail From Supreme Court


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nfXMvp
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ