google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 हेजलवुड बोले- भारत का बॉलिंग अटैक 10 सालों में मजबूत हुआ, बुमराह हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती

हेजलवुड बोले- भारत का बॉलिंग अटैक 10 सालों में मजबूत हुआ, बुमराह हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती

ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने जसप्रीत बुमराह को भारत का 'की प्लेयर' बताया है। उन्होंने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीतना है, तो बुमराह को 'आउट-प्ले' करना होगा। हेजलवुड ने कहा कि पिछले 10-15 सालों में भारत के बॉलिंग डिपार्टमेंट में काफी बदलाव आया है और टीम में कुछ शानदार गेंदबाज आए हैं।

नई-पुरानी गेंदों से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं बुमराह

हेजलवुड ने कहा, 'बुमराह भारतीय टीम के सबसे शानदार गेंदबाज हैं। उनका बॉलिंग एक्शन यूनीक है। वे टेस्ट मैच और सीरीज के दौरान अपनी गति में अच्छे बदलाव करते हैं। वे भारतीय टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं। बुमराह नई और पुरानी दोनों गेंद से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं।'

ऑस्ट्रेलिया बुमराह के खिलाफ खास रणनीति अपनाएगा

हेजलवुड ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया बुमराह को मैच के दौरान थकाने की कोशिश करेगा। उन्हें हम ज्यादा से ज्यादा ओवर डालने पर मजबूर करेंगे, ताकि वे जल्दी थक जाएं। उन्हें विकेट नहीं देना ही हमारे लिए अहम कड़ी साबित होगा। पिछली बार जब भारतीय टीम आई थी, तो उन्होंने हमें हर डिपार्टमेंट में फेल साबित किया था।'

इशांत शर्मा के आने से टीम इंडिया की बॉलिंग मजबूत होगी

हेजलवुड ने कहा, 'पिछली बार भारतीय टीम परफेक्ट थी। अगर इशांत शर्मा भी फिट हो जाते हैं, तो ये उनकी बॉलिंग डिपार्टमेंट को और मजबूत करेगा। इस बार भी टीम इंडिया में कुछ बदलाव है। 10-15 सालों में टीम इंडिया की बॉलिंग सुधरी है। हमारे बल्लेबाजों को उनका सामना करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा।'

भारत के खिलाफ सीरीज की तुलना एशेज सीरीज से

हेजलवुड ने भारत के खिलाफ सीरीज की एशेज से तुलना की। उन्होंने कहा, 'पिछली बार जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया आई थी, तो दोनों टीमों के बीच की जंग देखने लायक थी। हम ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा सीरीज नहीं हारते, लेकिन भारत के खिलाफ हार से दुख हुआ था। हमें पता है कि पिछली बार वाली भारतीय टीम के कौन से खिलाड़ी इस बार भी हैं। मैच के दौरान भी याद रखूंगा। इससे मोटिवेशन मिलती है।'

एडिलेड में ही हो डे-नाइट टेस्ट मैच

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर को एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से होनी है। लेकिन एडिलेड में बढ़ते कोविड मामलों के कारण इस पर काले बादल मंडरा रहे हैं। हेजलवुड का कहना है कि डे-नाइट टेस्ट के लिए एडिलेड ओवल से बेहतर कोई मैदान नहीं हैं। इसलिए वे चाहते हैं कि अगर यह टेस्ट मैच शुरुआत में नहीं हो पाए, तो इसे बाद में ही सही पर एडिलेड में ही कराया जाए।

बुमराह ने 2018-19 में लिए थे 21 विकेट

बता दें कि भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी। बुमराह भारत के अहम गेंदबाज साबित हुए थे। उन्होंने 21 विकेट लिए थे। बुमराह ने इस साल IPL में 27 विकेट लिए हैं और रबाडा के बाद लीग के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हेजलवुड ने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीतना है, तो बुमराह को आउट-प्ले करना होगा।- फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HgaXgF
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ