google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 रिचा चड्‌ढा और दीया मिर्जा की शिकायत; ट्विटर डिलीट कर रहा है उनके ट्वीट्स, यूजर्स को अनफॉलो भी किया जा रहा है

रिचा चड्‌ढा और दीया मिर्जा की शिकायत; ट्विटर डिलीट कर रहा है उनके ट्वीट्स, यूजर्स को अनफॉलो भी किया जा रहा है


सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस रिचा चड्‌ढा और दीया मिर्जा ने एक नई शिकायत की है। रिचा ने ट्वीट किया कि उनके कुछ ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं और कुछ लोगों को अनफॉलो कर दिया गया है। लेकिन ये काम उन्होंने खुद नहीं बल्कि ट्विटर ने किया है। जबकि दीया का कहना है कि उनके अकाउंट से ऐसे लोगों को फॉलो किया गया है जिनको वे करना ही नहीं चाहती थीं।

ट्वीट करके की ट्विटर से शिकायत

रिचा ने ट्वीट में लिखा- क्यों ट्विटर इंडिया ने ट्वीट डिलीट किए। हमारे लिए लोगों को अनफॉलो किया। इसी ट्वीट पर रिप्लाय देते हुए दीया मिर्जा ने अपने साथ हुए इसी वाकये का जिक्र किया। दीया लिखती हैं- हां क्यों, ट्विटर इंडिया, क्यों मैं ऐसे लोगों को फॉलो कर रही हूं जिन्हें कभी फॉलो नहीं किया।

ट्विटर ने दिया था स्पष्टीकरण

हालांकि एक दिन पहले ट्विटर यूजर ने यह नोटिस किया था कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट गुरुवार को ठीक से काम नहीं कर रही थी। हालांकि बाद में ट्विटर ने अपने हैंडल से यह स्पष्ट किया था कि परेशानी को सुधार लिया है। देखिए यह काम करता है या नहीं। आपको ट्वीट देखने और करने में परेशानी हो सकती है, हमें भी है। हमने इसे सुधार लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Richa Chadha said Twitter deleting her tweets and unfollowing people thus Dia Mirza complaining same


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GuBbeE
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ