google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 सुशांत के मैनेजर रहे सिद्धार्थ पिठानी ने किया खंडन, 13 जून की रात सुशांत से नहीं मिली थीं रिया चक्रवर्ती

सुशांत के मैनेजर रहे सिद्धार्थ पिठानी ने किया खंडन, 13 जून की रात सुशांत से नहीं मिली थीं रिया चक्रवर्ती

पिछले दो दिन से यह खबर लगातार सुर्खियों में थी कि 13 जून की रात रिया चक्रवर्ती सुशांत से मिलने आई थीं। लेकिन अब यह साफ हो गया है यह बात पूरी तरह झूठ है। इसका खुलासा सुशांत के मैनेजर रहे सिद्धार्थ पिठानी ने किया है। सिद्धार्थ 14 जून यानी उनकी मौत के दिन तक सुशांत के घर में ही थे। इतना ही नहीं सिद्धार्थ ने ही कथित रूप से सबसे पहले सुशांत को कमरे में फंदे पर लटका हुआ पाया था।

गौरतलब है कि मुंबई में बीजेपी के सचिव विवेकानंद गुप्ता ने यह दावा किया था कि एक चश्मदीद ने रिया को सुशांत के घर पर 13 जून की रात 2 से 3 के बीच देखा था। और सुशांत रिया को छोड़ने उनके घर गए थे।

हैदराबाद में हैं सिद्धार्थ पिठानी

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ इन दिनों हैदराबाद में अपने घर पर हैं। जब उनसे पूछा गया है कि क्या रिया सुशांत की मौत से पहले वाली रात में उनसे मिली थीं। तो सिद्धार्थ ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। सिद्धार्थ ने सीबीआई को दिए बयान में भी यही कहा था कि रिया 8 जून को उनके घर से चली गईं थीं। रिया अपने साथ हार्डड्राइव्स, कैमरा भी ले गईं थीं। जिनके पासवर्ड रिया जानती थीं।

सुशांत की बहन ने भी कहा था गेम चेंजर खबर

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर इस बारे में लिखा था कि- ये हर मायने में ब्रेकिंग न्यूज है। एक गेम चेंजर है। एक विटनेस है जो कन्फर्म कर सकता है कि भाई 13 जून की रात रिया से मिला था। 13 जून की रात आखिर ऐसा हुआ क्या था, जिसकी अगली सुबह वह जिंदा नहीं रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant's manager Siddharth Pithani strongly refused that Rhea Chakraborty met Sushant on the night of June 13


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l5AcjY
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ