google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 बीएमसी ने कंगना के ऑफिस पर रेड डाली, अभिनेत्री ने कहा- मेरा सपना टूटता नजर आ रहा है; मंत्री वडेट्टीवार बोले- ये भाजपा की पोपट है

बीएमसी ने कंगना के ऑफिस पर रेड डाली, अभिनेत्री ने कहा- मेरा सपना टूटता नजर आ रहा है; मंत्री वडेट्टीवार बोले- ये भाजपा की पोपट है

अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के नेताओं के बीच शुरू हुई जुबानी जंग बढ़ती जा रही है। जहां सोमवार सुबह केंद्र ने कंगना को वाई-श्रेणी की सुरक्षा दी। वहीं, दोपहर को कंगना के मुंबई स्थित दफ्तर पर बीएमसी ने रेड डाली। अभिनेत्री ने खुद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।

अभिनेत्री ने बीएमसी की इस रेड को बदले की कार्रवाई बताया है। कंगना के खिलाफ महाराष्ट्र नेताओं की बयानबाजी जारी है। सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय वडेट्टीवार ने उन्हें भाजपा का पोपट (तोता) करार देते हुए कहा कि उनके मुंबई आने पर जनता उन्हें खुद ही सबक सिखाएगी।

वडेट्टीवार ने कहा कि कंगना भाजपा की भाषा बोलती हैं। जिस महिला ने मुंबई पुलिस की कार्यक्षमता पर सवाल उठाया, जिसने मुंबई की तुलना 'पीओके' से की उसको भाजपा सुरक्षा दे रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। महाराष्ट्र भाजपा इस पर क्या बोलती है यह देखना होगा।

मेरा सपना टूटता नजर आ रहा है: कंगना
कंगना ने ट्विटर पर लिखा, 'ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत करके कमाया है। मेरा जिंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं, मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।'

कंगना ने कहा- तोड़ा जा सकता है ऑफिस
कंगना ने इस बारे में एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। उन्होंने लिखा- बीएमसी के लोग जबरन ऑफिस में घुस आए और जांच करने लगे। उन्होंने पड़ोसियों को भी परेशान किया और कहा, वो जो मैडम हैं उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा। कंगना ने आशंका जताई कि कल उनका ऑफिस तोड़ा जा सकता है।

अपने ऑफिस में हुई रेड पर अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा ..


कंगना के ड्रग्स लेने की भी जांच होनी चाहिए: सचिन सावंत
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने भी कंगना को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने ऐतराज जताया और कहा,'मोदी सरकार दूसरे दलों की सरकारों के खिलाफ बोलने वालों का काफी ख्याल रखती है। इसलिए, कंगना रनौत को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा देने पर मुझे कोई आश्चर्चय नहीं है। अब तक कंगना रनौत कह रही थी कि वह ड्रग्स रैकेट के बारे में जानकारी देना चाहती थी, तो अब उन्हें यह जानकारी एनसीबी को देनी चाहिए। साथ ही वह वीडियो में कह रही थी कि वो भी पहले ड्रग्स लेती थी। तो इस मामले में उनकी भी जांच होनी चाहिए की आखिर उनको कौन ड्रग्स दे रहे था।'

इस मामले को लेकर शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने कहा, 'आज मैंने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि मुंबई और महाराष्ट्र की तुलना पा‍क अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) से करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अगले 24 घंटों में इस पर जांच पूरी की जाएगी। उन्‍होंने कहा,'केंद्र सरकार का महाराष्ट्र पर कितना प्यार है। महिला आयोग को भी उत्तर प्रदेश, बिहार में होने वाले बलात्कार नहीं दिखते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर बीएमसी की रेड का वीडियो शेयर किया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZhxrDQ
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ