google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 एक्ट्रेस ने कहा- एम्स ने खुदकुशी की संभावना से इनकार किया, गला घोंटकर हत्या करने की आशंका; डिप्रेशन की थ्योरी पर दीपिका पर साधा निशाना

एक्ट्रेस ने कहा- एम्स ने खुदकुशी की संभावना से इनकार किया, गला घोंटकर हत्या करने की आशंका; डिप्रेशन की थ्योरी पर दीपिका पर साधा निशाना

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कंगना रनोट ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए दावा किया है कि एम्स ने सुशांत की खुदकुशी की संभावना को खारिज करते हुए गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताई है।

कंगना ने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा
कंगना ने ट्वीट में बिना नाम लिए दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा है, "कहां है डिप्रेशन गैंग? अगर डिप्रेशन डायबिटीज या कैंसर की तरह होता है तो हम यह क्यों नहीं कहते कि डायबिटीज या कैंसर के मरीज ने खुदकुशी की?"
सुशांत की मौत के बाद जब यह खबर वायरल हुई कि उन्होंने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की तो दीपिका पादुकोण ने ट्विटर पर 'रिपीट आफ्टर मी' नाम से कैंपेन चलाया था। इसमें वे डिप्रेशन के प्रति लोगों को जागरूक कर रही थीं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, "डिप्रेशन कैंसर और डायबिटीज की तरह ही एक बीमारी है।"

एम्स ने कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से पूछताछ की
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम को समझने के लिए सीबीआई, एम्स की मदद ले रही है। इसी सिलसिले में एम्स के तीन डॉक्टर्स की टीम ने 4 से 6 सितंबर के बीच कूपर हॉस्पिटल के पांच डॉक्टर्स से पूछताछ की।

14 जून को सुशांत का शव मुंबई में उनके फ्लैट में मिला था। मौत की बाद के फोटो में सुशांत की गर्दन पर दिखाई दे रहा लिगेचर मार्क आड़ा और गर्दन के बीच दिखाई दे रहा था, जो कि आमतौर आत्महत्या के केस में नहीं होता। सोशल मीडिया पर सुशांत की फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने लिगेचर मार्क को देखकर यह आशंका जताई कि गला घोंटकर हत्या की गई होगी। जबकि, कूपर हॉस्पिटल ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसे सुसाइड केस बताया था।

एम्स ने कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से ये 4 सवाल पूछे
1.
लिगेचर मार्क को लेकर आपका नजरिया क्या है?
2. आपने लिगेचर मार्क में गला घोंटकर मारने की संभावना को कैसे नकार दिया?
3. कुर्ते से ऐसा मार्क कैसे आ सकता है, जो कि लिगेचर मटेरियल बताया जा रहा है?
4.जनता के बीच फैले गला घोंटने के नेरेटिव को कैसे सुलझाया जा सकता है?

कंगना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. कंगना को केंद्र से मिली सुरक्षा:Y कैटेगरी के सिक्योरिटी कवर में मुंबई जाएंगी कंगना, शाह का शुक्रिया अदा कर कहा- आपने एक बेटी के आत्मसम्मान की लाज रखी

2. हरामखोर कहे जाने पर कंगना का राउत को जवाब:9 सितंबर को आ रही हूं, आपके लोग मारने की धमकी दे रहे हैं; देश के लिए कितनों ने जान दे दी, हमें भी वो कर्ज चुकाना है

3. कंगना के बयान पर बवाल:शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- उन्होंने मुंबई को मिनी पाकिस्तान कहा है, क्या वे अहमदाबाद को ऐसा कहने की हिम्मत कर सकती हैं?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना रनोट 14 जून से लगातार सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZbSk34
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ