सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील वरुण सिंह का कहना है कि वे यह नहीं समझ पा रहे हैं कि प्यार का एंगल रिया की मदद कैसे करेगा? उन्होंने यह सवाल रिया चक्रवर्ती के उस इमोशनल कार्ड पर उठाया, जो उन्होंने रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का समन मिलने के बाद खेला था।
यह था रिया का इमोशनल कार्ड
रविवार सुबह एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को उनके घर जाकर समन दिया था। इसके बाद जब वे एनसीबी के ऑफिस के लिए रवाना हुईं तो उनके वकील सतीश मानशिंदे ने कहा था, "वे गिरफ्तार होने के लिए तैयार हैं, क्योंकि यह विच हंट है। अगर प्यार करना जुर्म है तो उन्हें इसकी सजा भुगतनी होगी। बेगुनाह होने की वजह से वे बिहार पुलिस द्वारा सीबीआई, ईडी और एनसीबी के साथ उन पर किए गए किसी भी केस में अग्रिम जमानत के लिए नहीं गईं।"
वरुण सिंह ने जवाब में क्या कहा?
वरुण सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, "यह अजीब बहस है कि प्यार का इजहार उसे कोर्ट और कानून से बचा सकता है। अगर उसे ऐसा लगता है तो उसे अदालत में जाकर यह सब बोलना चाहिए। ड्रग एंगल के बारे में तब तक कुछ नहीं कह सकता, जब तक कि यह कोर्ट में साबित नहीं हो जाता। लेकिन अगर ऐसा कुछ है तो उससे हमें मदद मिलने वाली है।"
ड्रग्स खरीदने की बात मान चुकीं रिया
रविवार को 6 घंटे की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने यह स्वीकार किया था कि वे अपने भाई शोविक के जरिए सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीद रही थीं। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी तरह का ड्रग नहीं लिया है।
भाई को देखकर रो पड़ी थीं रिया
एक रिपोर्ट की मानें तो रविवार को जब रिया का सामना उनके भाई शोविक से करवाया गया तो वे रो पड़ी थीं। शोविक की आंखों में भी आंसू थे। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके इस इमोशनल कार्ड की वजह से एनसीबी को अपनी पूछताछ समय से पहले खत्म करनी पड़ी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35dUini
via Sources Link
0 टिप्पणियाँ