google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्नी आलिया को अरबी में लिखा हलफनामा भिजवाया, कहा- दोनों की शादी कभी हुई ही नहीं थी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्नी आलिया को अरबी में लिखा हलफनामा भिजवाया, कहा- दोनों की शादी कभी हुई ही नहीं थी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ उनकी पत्‍नी आलिया उर्फ अंजना किशोर पांडे ने बुधवार को मुंबई के वर्सोवा थाने में यौन दुराचार की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। अब आलिया ने नवाज पर एक नया आरोप लगाया है। जिसके मुताबिक नवाज ने उन्हें अरबी भाषा में लिखा एक हलफनामा भेजा है, जो कि दस साल पहले का है और उसमें लिखा है कि नवाज ने कभी आलिया से शादी की ही नहीं थी।

आलिया की टीम ने इस बारे में दैनिक भास्कर को बताया, 'नवाज के साथ आलिया का लंबे समय से डिवोर्स का केस चल रहा है। नवाज के भाई शमास के खिलाफ भी आलिया ने मोलेस्‍टेशन की शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद से ही वो भी अंडरग्राउंड चल रहे हैं।'

हलफनामे के मुताबिक दोनों की शादी हुई ही नहीं

आगे उन्होंने बताया, 'नवाज के साथ आलिया का लंबे समय से डिवोर्स का केस चल रहा है। वहीं हाल ही में उनकी तरफ से एक ऑफिशियल हलफनामा आया है। जो कि अरबी भाषा में लिखा है और वो दस साल पुराना बताया जा रहा है। उसमें यह कहा गया है कि आलिया पिछले दस सालों से कभी नवाज के साथ शादीशुदा थी ही नहीं।'

हलफनामे के बाद आलिया ने रेप की शिकायत की

इस हलफनामे के मिलने के बाद आलिया ने वर्सोवा पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज करवाई कि अगर दस साल से नवाज शादीशुदा नहीं थे तब तो यह रेप का केस है। चीटिंग का मामला है। जिसके बाद इस आशय की शिकायत बुधवार को फाइल कर दी गई थी।

एफआईआर लिखने में पुलिस लगा रही वक्त

प्रवक्ता ने आगे बताया, 'पुलिस इस शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में टाइम लगा रही है। नवाज का नाम होने के चलते पुलिस अपनी लीगल टीम से सलाह-मशविरा कर रही है। पुलिस अगर इसमें ज्यादा वक्‍त लेगी तो आलिया कोर्ट में रिट फाइल कर एफआईआर दर्ज करवाएगी।'

हलफनामे में किसी गवाह का जिक्र तक नहीं

आलिया के प्रवक्‍ता ने आगे बताया, 'उस हलफनामे में कोई विटनेस भी नहीं है और आलिया को अरबी आती भी नहीं। वहीं अगर उस हलफनामे को सही मान भी लिया जाए तो जो दस सालों का रिलेशन है, जो बच्‍चे हैं, वो क्‍या हैं?'

शक के घेरे में नवाज का वो हलफनामा

'आलिया वैसे तो हिंदू हैं इसलिए उन्‍हें नहीं पता कि हलफनामे में क्‍या लिखा हुआ है। साथ ही उनकी जानकारी में तो कभी हलफनामा लिखा भी नहीं गया था। इसके अलावा उसमें कोई विटनेस भी नहीं है। इस हिसाब से वो हलफनामा पूरी तरह संदेह के घेरे में है।'

आलिया ने भी कहा कि ऐसे में तो यह रेप और चीटिंग का मामला है। उधर, नवाज की टीम की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया आनी बाकी है। साथ ही खबर लिखे जाने तक शमास से भी संपर्क नहीं हो सका है।

विवादों में बॉलीवुड:नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी ने यौन शोषण और धोखाधड़ी का लगाया आरोप, दर्ज शिकायत पर आज हो सकती है एफआईआर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alia files a case of rape and cheating on Nawaz in Police. Nawazuddin Siddiqui sent affidavit in Arabic claimed never married with Alia


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iZa75x
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ