google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स का हार्ट अटैक से निधन, आईपीएल की कमेंट्री के सिलसिले में मुंबई में थे

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स का हार्ट अटैक से निधन, आईपीएल की कमेंट्री के सिलसिले में मुंबई में थे

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मिडल ऑर्डर बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट डीन जोन्स का मुंबई के एक होटल में गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। 59 साल के जोन्स इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के क्रिकेट कमेंट्री पैनल में थे। सेवन स्टार होटल में उन्हें बायो सिक्योर बबल के तहत ठहराया गया था।

जोन्स का जन्म मेलबर्न में हुआ था। उन्होंने 52 टेस्ट में 3631 रन बनाए। इस दौरान उनका एवरेज 46.55 रहा। 216 का बेस्ट स्कोर रहा। उन्होंने 11 शतक लगाए। एलन बॉर्डर की कप्तानी में उन्होंने ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट खेला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीन जोन्स का 59 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FVuK4i
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ