google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 अमीषा पटेल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर डाटा किया डिलीट, मुंबई साइबर सेल ने कुछ ही घंटों में किया रिकवर

अमीषा पटेल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर डाटा किया डिलीट, मुंबई साइबर सेल ने कुछ ही घंटों में किया रिकवर

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल को हैकर्स ने निशाना बनाया है। मंगलवार को एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। हालांकि, शिकायत मिलने के बाद एक्टिव हुई मुंबई पुलिस की साइबर टीम ने सिर्फ एक घंटे के भीतर इसे रिकवर कर लिया।

एक लिंक पर क्लिक करने के कारण हुई हैकिंग का शिकार
मुंबई साइबर सेल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उन्हें कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर संदिग्ध रूप से इंस्टाग्राम की ओर से संदेश आया था और जब उन्होंने संदेश के साथ आए लिंक पर क्लिक किया तो वह एक फर्जी साइट पर पहुंच गईं, जिसके बाद अकाउंट पर से उनका नियंत्रण खो गया।

हैकर ने इंस्टाग्राम से डिलीट किया डाटा
एक अधिकारी ने आगे बताया कि, 'हैकर ने अकाउंट को ब्लॉक कर उस पर मौजूद सामग्री को डिलीट कर दिया था। हमने इंस्टाग्राम से संपर्क कर सभी सामग्री के साथ अकाउंट को बहाल करवा दिया है।'

नीदरलैंड से भेजा गया था हैकिंग वाला लिंक
अधिकारी ने हैकर की जानकारी देते हुए कहा कि, 'वह फर्जी लिंक नीदरलैंड के यूआरएल से भेजा गया था जबकि उसके आईपी एड्रेस की लोकेशन तुर्की मिली है। अभिनेता शरद केलकर ने भी इसी प्रकार अपने अकाउंट से नियंत्रण खो दिया है। उसे ठीक करने के प्रयास जारी है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक्ट्रेस को फर्जी लिंक नीदरलैंड के यूआरएल से भेजा गया था जबकि उसके आईपी एड्रेस की लोकेशन तुर्की मिली है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b78S38
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ