google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 32 साल पहले आज के ही दिन तीन टेस्ट की दोनों पारी में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने

32 साल पहले आज के ही दिन तीन टेस्ट की दोनों पारी में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने

भारत के लीजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 2 जनवरी, 1979 को एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वे 32 साल पहले आज के दिन तीन टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। इसके बाद सिर्फ 2 बैट्समैन ही यह रिकॉर्ड बना पाए हैं।

1971 में विंडीज के खिलाफ दोनों पारी में शतक
गावस्कर ने 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में दोनों पारी में शतक बनाया था। मैच में दूसरी पारी में शतक उन्होंने 2 जनवरी को लगाया था। गावस्कर ने पहली पारी में 124 रन और दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे। यह भारत और विंडीज के बीच सीरीज का 5वां मैच था। मैच ड्रॉ हुआ, लेकिन भारत ने 5 टेस्ट की सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था। पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने इस सीरीज में 4 टेस्टों में 154.80 की औसत से 774 रन बनाए थे।

कराची में पाकिस्तान के खिलाफ दोनों पारी में शतक
गावस्कर ने इसके बाद 1978 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ आज के दिन दोनों पारियों में 2 शतक लगाए थे। पहली पारी में उन्होंने 111 रन और दूसरी पारी में 137 रन बनाए थे। इसके बाद 1978-79 में उन्होंने कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में दोनों पारी में शतक जड़े थे।

विंडीज के खिलाफ दोनों पारी में दूसरा शतक
कोलकाता में विंडीज के खिलाफ पहली पारी में 107 रन बनाने के बाद आज के दिन दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ा था। उन्होंने 182 रन की नाबाद पारी खेली थी। यह भारत और विंडीज के बीच सीरीज का तीसरा मैच था। यह मैच भी ड्रॉ रहा था। गावस्कर ने इस सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 टेस्टों में 91.50 के औसत से 732 रन बनाए थे। 6 मैच की सीरीज को भारत ने 1-0 से जीता था।

पोंटिंग और वॉर्नर ने भी बनाए रिकॉर्ड
गावस्कर यह अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और डेविड वॉर्नर ने भी आज के ही दिन यह रिकॉर्ड बनाया। पोंटिंग ने 2005, 2006, 2006-07 में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं, वॉर्नर ने 2014, 2014-15 और 2015-16 में यह रिकॉर्ड बनाया था।

पोंटिंग ने आज के दिन तीन टेस्ट में दोनों पारी में शतक लगाया था।

पहली पारी दूसरी पारी खिलाफ साल
140 रन 104 रन

वेस्टइंडीज

2005
120 रन 143 रन साउथ अफ्रीका 2006
103 रन 116 रन साउथ अफ्रीका 2006-07

डेविड ने भी आज के ही दिन तीन टेस्ट में दोनों पारी में शतक लगाया था।

पहली पारी दूसरी पारी खिलाफ साल
135 145 साउथ अफ्रीका 2014
145 102 भारत 2014-15
163 116 न्यूजीलैंड 2015-16

दो बार 700 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज
वेस्टइंडीज के खिलाफ 1971 और 1978-79 में खेली गई सीरीज में गावस्कर ने 4-4 शतक ठोके थे। भारतीय टेस्ट इतिहास में गावस्कर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो बार एक सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunil Gavaskar records Players scoring two Hundreds 3 Times in Tests


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nduAoE
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ