google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 रणबीर और आलिया की 3 दिन की रणथंभौर ट्रिप समाप्त, न्यू इयर सेलिब्रेट कर फैमिली के साथ वापस लौटे

रणबीर और आलिया की 3 दिन की रणथंभौर ट्रिप समाप्त, न्यू इयर सेलिब्रेट कर फैमिली के साथ वापस लौटे

रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट न्यू इयर सेलिब्रेट करने कुछ दिन पहले फैमिली के साथ रणथंभौर पहुंचे थे। अब तीन दिन की उनकी यह ट्रिप समाप्त हो गई है और सभी 1 जनवरी को वापस लौट आए हैं। रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ का एक फोटो शेयर किया।

फोटो में सभी एक प्राइवेट प्लेन के बाहर पोज देते दिखाई दे रहे हैं। रिद्धिमा ने फोटो शेयर कर लिखा, एंड टू ए फैंटास्टिक ट्रिप, मेकिंग मेमोरीज। फोटो में देखा जा सकता है कि आलिया ओलिव ग्रीन और रणबीर ब्लू कलर के ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। रिद्धिमा के अलावा रणबीर ने भी यह फोटो शेयर किया है।

##

रणबीर और आलिया ने शुक्रवार को पाली में वन भ्रमण किया था। इस दौरान दोनों ने जोन नंबर चार में विचरण कर रहे वन्यजीवों की अठखेलियां देखीं। लेकिन उन्हें बाघ के दीदार नहीं हुए। ये फिल्मी सितारे जयपुर से कार द्वारा 29 दिसंबर को रणथम्भौर स्थित एक सेवन स्टार होटल पहुंचे थे। इस ट्रिप के दौरान रणबीर और आलिया के रणथम्भौर में सगाई करने की अफवाह जोरों पर रहीं। इनके साथ फिल्मी जोड़ा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी रणथम्भौर पहुंचे थे।

रणथम्भौर दौरे के दौरान आलिया भट्‌ट की कैम्प फायर करने की फोटो भी वायरल हुई थीं। वहीं रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण ने खुद को लोगों से छुपाए रखा। शुक्रवार शाम को भी रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट ने वन भ्रमण किया। इस दौरान आलिया भट्‌ट की वन भ्रमण की फोटो सामने आई, लेकिन रणबीर कपूर फोटो से नदारद रहे।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alia Bhatt, Ranbir Kapoor and others pose for the perfect snap as they end their Ranthambore trip


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38WL3bo
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ