google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 20 जनवरी से पहले सभी फ्रेंचाइजी को रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट देना जरूरी

20 जनवरी से पहले सभी फ्रेंचाइजी को रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट देना जरूरी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी 11 फरवरी को हो सकती है। IPL गवर्निंग काउंसिल ने सभी 8 फ्रैंचाइजी को 20 जनवरी तक रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने को कहा है। काउंसिल ने सोमवार को वर्चुअल मीटिंग के जरिए इस पर बात की। हालांकि टूर्नामेंट के 14वें सीजन की तारीख और वेन्यू पर अभी फैसला नहीं लिया गया है।

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएल क्रिकइंफो के मुताबिक, ऑक्शन के वेन्यू पर भी अभी निर्णय नहीं लिया गया है। इंग्लैंड की टीम फरवरी में भारत दौरे पर आ रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 5 से 9 फरवरी और दूसरा टेस्ट 13 से 17 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

भारत में IPL पर भी अभी फैसला नहीं
तीन सदस्यीय IPL गवर्निंग पैनल में शामिल बृजेश पटेल और प्रज्ञान ओझा ने वेन्यू को लेकर भी चर्चा की, लेकिन अभी कोई फैसला नहीं हो सका। कोरोना की वजह से इसे एक बार फिर भारत की बजाय UAE में कराए जाने की भी बात कही जा रही है। IPL 2020 भी सितंबर-नवंबर के बीच UAE में ही खेला गया था।

होम-अवे बेसिस पर मैच कराने में हो सकती है मुश्किल
भारत में IPL कराने का मतलब है कि सभी टीमों का होम-अवे (होम ग्राउंड और बाहर) बेसिस पर मैच कराना। यानी कि कुल 8 टीमों के लिए 8 वेन्यू होंगे। कोरोनाकाल में 8 जगहों पर बायो-बबल तैयार कर खिलाड़ियों को रखने में भी मुश्किल हो सकती है। ऐसे में BCCI को इस पर भी फैसला लेना है। साथ ही 2 स्टेडियम के बीच दूरी को कम करने को लेकर भी फैसला लिया जाना है, ताकि कोरोनाकाल में खिलाड़ियों को कम दूरी तय करनी पड़े।

टीमों के पास कितने पैसे हैं
फिलहाल सभी फ्रैंचाइजी अपनी-अपनी टीमों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं। साथ ही उन्हें 20 जनवरी तक रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट भी देनी है। ऐसे में टीमें अपने-अपने बैलेंस पर भी नजर बनाए हुए है। इसमें सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली और मुंबई जैसी फ्रैंचाइजी को हो सकता है, क्योंकि उनके पास अच्छे प्लेयर्स और रिटेन करने के बेहतर ऑप्शन हैं। वहीं, चेन्नई फ्रैंचाइजी को सबसे ज्यादा नुकसान होगा।

किस फ्रैंचाइजी के पास कितने रुपए?
हर बार की तरह इस IPL में भी सभी फ्रैंचाइजी के ऑक्शन पर्स में 3 करोड़ रुपए जोड़े जाएंगे। चेन्नई की टीम जो पिछले IPL में 7वें नंबर पर रही थी, उसको सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा। चेन्नई के पर्स में फिलहाल सिर्फ 0.15 करोड़ रुपए बचे हैं। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के पर्स में सबसे ज्यादा 16.5 करोड़ रुपए हैं।

टीम पर्स में फिलहाल कितने पैसे
किंग्स इलेवन पंजाब 16.5 करोड़ रुपए
राजस्थान रॉयल्स 14.75 करोड़ रुपए
सनराइजर्स हैदराबाद 10.1 करोड़ रुपए
दिल्ली कैपिटल्स 9 करोड़ रुपए
कोलकाता नाइटराइडर्स 8.5 करोड़ रुपए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6.4 करोड़ रुपए
मुंबई इंडियंस 1.95 करोड़ रुपए
चेन्नई सुपर किंग्स 0.15 करोड़ रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020 का फाइनल मुंबई इंडियंस ने जीता था। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपते हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L9A1b1
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ