google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 कोच ने डर के मारे मैच से 15 मिनट पहले दी जानकारी, नडाल बोले- कुछ भी हो जीत हमारी होगी

कोच ने डर के मारे मैच से 15 मिनट पहले दी जानकारी, नडाल बोले- कुछ भी हो जीत हमारी होगी

फ्रेंच ओपन 2020 का फाइनल इंडोर स्टेडियम में खेला गया था। नडाल के कोच और पूर्व खिलाड़ी कार्लोस मोया ने बताया कि टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर्स ने सेमीफाइनल के बाद उन्हें इस बारे में जानकारी दी। मोया ने कहा कि हम डर गए थे और फाइनल मैच के 15 मिनट पहले हमने नडाल को इस बारे में बताया।

नडाल का आत्मविश्वास देखकर खुश हुए कोच
मोया ने कहा कि मैच इंडोर होना था और हमें समझ नहीं आ रहा था कि इस बारे में नडाल को कैसे बताएं। मैच से 15 मिनट पहले नडाल के कोच टीम में शामिल पूर्व खिलाड़ी फ्रांसिस्को रोइग ने जाकर उन्हें इस बारे में बताया। नडाल ने बाद में कहा, मुझे अब मैच कहीं भी हो, इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं यह जीतने वाला हूं, मुझे बस यह पता है।

नडाल जानते थे, वे हारेंगे नहीं
मोया ने कहा, नडाल जानते थे, वे हारेंगे नहीं। वे काफी विनम्र स्वभाव के हैं। उनका बोलना बुरा नहीं था, बल्कि उनके विश्वास को झलका रहा था। नडाल ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया था। नडाल ने फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-0, 6-2, 7-5 से हराया था।

20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल
यह उनका 13वां फ्रेंच ओपन टाइटल रहा। साथ ही उन्होंने रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके अलावा उन्होंने 2 विम्बलडन और 4 यूएस ओपन खिताब जीते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नडाल अब तक 13 फ्रेंच ओपन टाइटल समेत 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। कोच कार्लोस मोया (दाएं) के साथ राफेल नडाल। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o65mtw
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ