google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 चीन के 10 शहरों में 31 दिन तक चलेगा टूर्नामेंट; पहली बार 24 टीमें हिस्सा लेंगी

चीन के 10 शहरों में 31 दिन तक चलेगा टूर्नामेंट; पहली बार 24 टीमें हिस्सा लेंगी

AFC 2023 एशियन कप 16 जून से 16 जुलाई के बीच चीन में होगा। टूर्नामेंट के मैच 10 शहरों में खेला जाएगा। इसकी घोषणा एशियन फुटबॉल कन्फेडरेशन (AFC) ने की। इस टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग लेंगी।

पहली बार 31 दिन तक

पहली बार टूर्नामेंट 31 दिन तक चलेगा। इससे पहले साल 2019 में यूएई में 29 दिन तक टूर्नामेंट चला था। टूर्नामेंट ज्यादा दिनों के लिए इसलिए की गई है ताकि टीमों को चीन के एक शहर से दूसरे शहर में जाने के बाद आराम करने का टाइम मिल सके।

टीमों की संख्या में बढ़ोतरी
2023 एशियन कप के लिए टीमों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। अब तक 16 टीमों को ही एशियन चैम्पियनशिप में खेलने का मौका मिलता था। लेकिन इसका विस्तार करके 24 कर दिया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा देशों को खेलने का मौका मिला सके और फुटबॉल को एशियन कंट्री में लोकप्रिय बनाया जा सके।
चीन में होगा अब तक बेहतर टूर्नामेंट- जॉन
AFC के महासचिव दात्तो विंडसर जॉन ने कहा - AFC एशियन कप का लगातार विस्तार हो रहा है। यह लोकप्रिय बन रही है। मुझे उम्मीद है कि चीन में एशियन फुटबॉल इतिहास का सबसे बेहतर टूर्नामेंट होगा। लोकल ऑर्गनाइजिंग कमेटी और चाइनिज फुटबॉल एसोसिएशन 2023 के आयोजन को लेकर बेहतर तैयारी कर रही है। दुनिया भर के सामने एक अलग चुनौती है। उसके बावजूद भी लोकल ऑर्गनाइजिंग कमेटी इंफ्रास्ट्रक्चर को डवलप करने को लेकर बेहतर काम कर रही है।
वहीं लोकल ऑर्गनाइजिंग कमेटी के जनरल सेक्रेटरी शि कियांग ने कहा- एशियन कप की तारीख की घोषणा के बाद हम AFC के साथ मिलकर टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर सकेंगे। वहीं फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण में तेजी आएगी। हम तय समय पर टूर्नामेंट करने के लिए तैयार हैं।

एशियन टूर्नामेंट के लिए नया लोगो लॉन्च
AFC ने AFC एशियन क्वालिफायर्स, एशियन कप, चैम्पियंस लीग, अंडर-23 एशियन कप, और वुमेन्स एशियन कप के नए लोगो को लॉन्च किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक AFC अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने इसकी जानकारी दी। खलीफा ने कहा कि नया लोगो लॉन्च करने के पीछे AFC का उद्देश्य अपने विविध फैन बेस को अपने साथ जोड़े रखने के साथ-साथ इन इवेंट्स को एशिया का सबसे लोकप्रिय फुटबाल इवेंट बनाए रखना है। नए लोगो में फुटबाल स्टेडियमों और एशियाई टीमों के रंग शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
AFC एशियन कप चीन के 10 शहरों में 2023 में 16 जून से 16 जुलाई तक होगा। पहली बार टीमों की संख्या में 16 से बढ़ोतरी कर 24 कर दी गई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pPg9Zw
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ