google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 6 राज्य में 10 से 31 जनवरी के बीच होगा घरेलू टूर्नामेंट, बायो-सिक्योर माहौल बनाया जाएगा

6 राज्य में 10 से 31 जनवरी के बीच होगा घरेलू टूर्नामेंट, बायो-सिक्योर माहौल बनाया जाएगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोरोना के कारण टलते आ रहे घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट 10 से 31 जनवरी के बीच 6 राज्यों में खेला जाएगा।

BCCI सचिन जय शाह ने पूरे शेड्यूल की जानकारी दी है। हालांकि, उन्होंने अब तक रणजी और विजय हजारे टूर्नामेंट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।

सभी टीमों को 2 जनवरी तक रिपोर्ट करना होगा
बोर्ड के मुताबिक, कोरोना के कारण टूर्नामेंट बायो-सिक्योर माहौल में खेला जाएगा। यह बायो-बबल जल्द ही बनाया जाएगा। टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों को 2 जनवरी तक बायो-हब में रिपोर्ट करना होगा।

BCCI की IPL को लेकर मेगा तैयारी
मुश्ताक अली टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाता है। न्यूज एजेंसी की मानें तो BCCI फरवरी के शुरुआत में IPL की मेगा ऑक्शन कराना चाहता है। इस बार IPL में 10 टीमें भी हो सकती हैं। इस कारण इसमें कई भारतीय प्लेयर्स को भी शामिल होना है। ऐसे में यह टूर्नामेंट इस नीलामी के लिए परफेक्ट है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2019 में कर्नाटक टीम ने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की थी। उन्होंने फाइनल में महाराष्ट्र टीम को शिकस्त दी थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oQuKTM
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ