google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 न्यूजीलैंड ने विंडीज के खिलाफ 519 रन पर पारी घोषित की; केन ने बनाए 251 रन

न्यूजीलैंड ने विंडीज के खिलाफ 519 रन पर पारी घोषित की; केन ने बनाए 251 रन

केन विलियम्सन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना तीसरा दोहरा शतक बनाया। उन्होंने पहली इनिंग में 251 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ इनिंग है। इससे पहले विलियम्सन ने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 242 रन बनाए थे। जबकि 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे। विलियम्सन ने तीनों डबल सेंचुरी घरेलू मैदान पर ही बनाए हैं।

विलियम्सन ने 251 रन की पारी में लगाए 34 चौके और 2 छक्के

विलियम्सन ने अपने 251 रन की पारी में 412 बॉल का सामना किया और 34 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 519 रन बनाकर अपनी पहली पारी को घोषित कर दिया। विलियम्सन के अलावा टॉम लाथम ने 86 रन और काइल जैमिसन ने नाबाद 51 रन बनाए।

वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोए 49 रन बना लिए हैं

दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में बिना विकेट खाेए 49 रन बना लिए हैं। ओपनर क्रैग ब्रैथवेट ने 20 और जॉन कैंपबेल ने 22 रन बनाए। वहीं वेस्ट इंडीज की ओर से केमार रोच और शैनन गैबरियल ने तीन- तीन विकेट लिए। जबकि अल्जरी जोसफ ने एक विकेट लिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केन विलियम्सन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 251 रन बनाए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g96XeH
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ