google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 राजू श्रीवास्तव बोले- यूपी फिल्मसिटी प्रोजेक्ट 5000 करोड़ का, हमारा मकसद मुंबई फिल्मसिटी को नुकसान पहुंचाना नहीं

राजू श्रीवास्तव बोले- यूपी फिल्मसिटी प्रोजेक्ट 5000 करोड़ का, हमारा मकसद मुंबई फिल्मसिटी को नुकसान पहुंचाना नहीं

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए जाने का मुद्दा यूपी और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद की वजह बन गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश फिल्‍म विकास परिषद के चेयरमैन कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने राज्य में बन रही फिल्मसिटी प्रोजेक्ट के बारे में बात की।

फिल्मसिटी प्रोजेक्‍ट 5000 करोड़ रु. का

दैनिक भास्कर से बातचीत में राजू श्रीवास्तव ने कहा, "फिल्मसिटी का प्रोजेक्‍ट 5000 करोड़ रुपए का है। अब वह वक्त आ रहा है कि जो सबसे बेहतर सुविधाओं से लैस होगा, उसको तरजीह मिलेगी। वही मार्केट में टिकेगा। अब निर्माताओं के पास च्वॉइस होगी। फिल्मसिटी पार्टनरशिप में भी बनेगी। सरकार जमीन मुहैया कराएगी।"

महाराष्ट्र सरकार की चुनौती : हिम्मत है तो इंडस्ट्री ले जाकर दिखाएं

मकसद मुंबई फिल्मसिटी को नुकसान पहुंचाना नहीं

राजू श्रीवास्तव कहते हैं, "हमारा मकसद मुंबई की फिल्मसिटी को नुकसान पहुंचाना बिल्कुल नहीं है। ऐसा संभव भी नहीं है। क्योंकि फिल्‍म उद्योग कोई खूंटा नहीं है, जो एक जगह से उखाड़ कर कहीं और गाड़ दिया जाए।"

रोजगार पैदा करना हर राज्य का हक

राजू श्रीवास्तव ने आगे कहा, "हर राज्‍य को हक है कि वह अपने यहां रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा दे। उस इरादे से ही यूपी में फिल्मसिटी का निर्माण हो रहा है। हमारा मकसद हैदराबाद की रामोजी फिल्मसिटी से भी बेहतर जगह तैयार करना है। ताकि फिल्‍मकारों को एक ही जगह सारी सुविधाएं मिल जाएं।"

राजू के मुताबिक, फिल्ममेकर्स ने क्या कहा?

राजू श्रीवास्तव बताते हैं, "लखनऊ में पहले जॉन अब्राहम और भूषण कुमार ने सीएम से मुलाकात की थी। मंगलवार रात अक्षय कुमार ने भी अपने विजन से योगी जी को अवगत कराया। बुधवार को बोनी कपूर, सुभाष घई, अनिल शर्मा ने भी कहा कि यूपी में बेस्ट फिल्मसिटी बनेगी तो ही फिल्मकार वहां शूट करने को जाएंगे।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्‍म विकास परिषद के चेयरमैन हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I4Tng2
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ