google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में 3 टीमें; टीम इंडिया को टॉप-2 में जगह पक्की करने के लिए 150 पॉइंट की जरूरत, 8 मुकाबले खेलने हैं

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में 3 टीमें; टीम इंडिया को टॉप-2 में जगह पक्की करने के लिए 150 पॉइंट की जरूरत, 8 मुकाबले खेलने हैं

पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल खेला जाना है। न्यूजीलैंड ने विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर खुद को फाइनल की रेस में खड़ा कर लिया है। टीम इंडिया को अभी 2 सीरीज में कुल 8 मुकाबले खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया से 4 मैचों की सीरीज 17 दिसंबर से शुरू हो रही है। न्यूजीलैंड को अंतिम टेस्ट सीरीज घर में पाक के खिलाफ खेलनी है। यदि न्यूजीलैंड की टीम सीरीज 2-0 से जीत लेती है तो इससे टीम इंडिया के लिए परेशानी हो सकती है। ऐसे में टीम इंडिया को टॉप-2 में जगह पक्की करने के लिए 8 में 5 मुकाबले जीतने होंगे।
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में एक मैच जीतना ही होगा
भारत का औसत पॉइंट 75, न्यूजीलैंड का 62.50 है। यदि न्यूजीलैंड की टीम पाक से सीरीज 2-0 से जीत लेती है तो उसका औसत 70 हो जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया को 70 से अधिक औसत के लिए 150 पॉइंट की जरूरत होगी। यानी 5 मैच जीतने होंगे। टीम चार जीत और 3 ड्रॉ करके भी 150 पॉइंट हासिल कर लेगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में एक मैच जीतना अहम रहेगा।
ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीता तो राह आसान, अभी टॉप पर
ऑस्ट्रेलिया यदि भारत के खिलाफ चार मैचों की सीरीज 3-1 से जीत लेता है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम सीरीज 1-1 से ड्रॉ भी रहती है तो वह टॉप-2 में रहेगी। लेकिन सबसे ज्यादा नजर न्यूजीलैंड और पाक के बीच 26 दिसंबर से शुरू हो सीरीज पर है।

वर्ल्ड चैंपियनशिप का टेबल: टॉप-5 टीमें

टीम पॉइंट औसत पॉइंट
ऑस्ट्रेलिया 296 82.2
भारत 360 75.0
न्यूजीलैंड 300

62.5
इंग्लैंड 292 60.8
पाकिस्तान 166 39.5




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया ICC टेस्ट वर्ल्ड रैकिंग में नंबर 2 पर है। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mprsoW
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ