google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 कोविड के बीच सलमान खान ने साइन की सबसे बड़ी डील, 230 करोड़ में 'जी स्टूडियोज' को बेचे 'राधे' के राइट्स

कोविड के बीच सलमान खान ने साइन की सबसे बड़ी डील, 230 करोड़ में 'जी स्टूडियोज' को बेचे 'राधे' के राइट्स

एक्टर सलमान खान ने अपनी फिल्म 'राधे' को लेकर 'जी स्टूडियोज' के साथ एक बड़ी डील साइन की है। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के सेटेलाइट, थियेट्रिकल, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स जी स्टूडियोज को 230 करोड़ में बेच दिए हैं। कोविड के बीच किसी बॉलीवुड फिल्म को लेकर की गई यह सबसे बड़ी डील है। इस डील को लेकर मेकर्स और जी की लंबे समय से बात चल रही थी।

सलमान और जी के बिच हुई यह डील दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी। क्योंकि सलमान की फिल्में अच्छा बिजनेस करती हैं। सलमान ने अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग खत्म की थी। अब मेकर्स फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज करने की तैयारियां कर रहे हैं।

सलमान जी के साथ पहले भी कर चुके हैं कई डील
खबरों के अनुसार, 'राधे' के लिए जी से पहले यश राज फिल्म्स (YRF) से बात चल रही थी, लेकिन बात नहीं बनी। सलमान जी के साथ पहले भी कई डील कर चुके हैं। 'राधे' के अलावा सलमान के बैनर तले बनी 'कागज' का ट्रेलर भी जी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। 'कागज' में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं। सलमान ने इससे पहले तीन फिल्मों 'रेस 3', 'भारत' और 'दबंग 3' की डील भी जी के साथ की थी।

'राधे' को ईद पर रिलीज करने का प्लान
हाल ही में सलमान ने मीडिया से कहा कहा था कि " 'राधे' को 2021 में ईद पर रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म ईद पर भी तभी रिलीज की जाएगी। जब हालात ठीक होंगे और लोग थियेटर वापस जाने लगेंगे। जब सबके पास इतना पैसा हो कि एंटरटेनमेंट पर खर्च कर पाएं। पिछले साल ईद पर इसे रिलीज करने का कमिटमेंट था। जल्द ही इस ईद पर इसे रिलीज करने का ऐलान करेंगे। यदि सब कुछ ठीक रहा तो ही हम इसे इस ईद पर रिलीज करेंगे।"

रिलीज से ज्यादा जरूरी लोगों का स्वस्थ रहना
सलमान ने आगे कहा था, "फिल्म रिलीज कर दी और वहां जाकर अगर किसी का देहांत हो जाता है, या कोई बीमार हो जाता है तो ये ठीक नहीं होगा। इसे हालात के ठीक होने के बाद मौका देखकर ही थिएटर में रिलीज किया जाएगा। क्योंकि फिल्म की रिलीज से ज्यादा जरूरी लोगों का स्वस्थ रहना और उनकी जान है।"

कोरियन फिल्म का रीमेक है 'राधे'
फिल्म 'राधे' का निर्देशन प्रभू देवा ने किया है। फिल्म में सलमान के अलावा जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा भी लीड रोल में नजर आएंगे। 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' कोरियन फिल्म 'द आउटलॉज' का रीमेक है। बता दें कि सलमान जनवरी से फिल्म 'अंतिम' का शूट दोबारा शुरू करेंगे। इसके बाद वह मार्च में 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actor Salman Khan signs the biggest deal, sells Radhe to Zee Studios for Rs. 230 crores


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38Lqa2X
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ