google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 शूटिंग से पहले करवाया कोविड टेस्ट तो पॉजिटिव आई रिपोर्ट, दो दिन पहले बिना मास्क लगाए तेलंगाना के CM से की थी मुलाकात

शूटिंग से पहले करवाया कोविड टेस्ट तो पॉजिटिव आई रिपोर्ट, दो दिन पहले बिना मास्क लगाए तेलंगाना के CM से की थी मुलाकात

तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 65 साल के चिरंजीवी ने इसकी घोषणा खुद सोशल मीडिया पर करते हुए लिखा, ''मुझमें अभी किसी प्रकार के कोरोना के लक्षण नहीं हैं और मैंने घर में खुद को क्वारैंटाइन कर रखा है। पिछले 5 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हों, उनसे गुजारिश है कि वह कृपया अपना कोविड टेस्ट करवा लें। मैं अपनी रिकवरी की जानकारी अपडेट करूंगा।''

शूटिंग से पहले कराया था कोरोना टेस्ट

चिरंजीवी जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म 'आचार्य' की शूटिंग शुरू करने वाले थे। सेट पर जाने से पहले ही उन्होंने एहतियातन कोरोना टेस्ट करवाया था जो कि पॉजिटिव आ गया। 'आचार्य' की शूटिंग कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से मार्च में रुक गई थी। इस फिल्म में चिरंजीवी के अलावा काजल अग्रवाल भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर चिरंजीवी के बेटे राम चरण हैं जबकि इसे डायरेक्टर कोराताला शिवा हैं।

मुख्यमंत्री से की थी मुलाकात

चिरंजीवी 7 नवंबर को हैदराबाद के प्रगति मैदान में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव से मिले थे। इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था। चिरंजीवी के अलावा साउथ सुपरस्टार नागार्जुन भी यहां मौजूद थे। वह भी बिना मास्क नजर आए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chiranjeevi tests positive for COVID-19, quarantined himself at home


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eDCTXS
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ