google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 अपनी फेमस वॉक के साथ आखिरी बार रिंग में नजर आए, रॉक और जॉनसिना ने कहा- थैंक यू

अपनी फेमस वॉक के साथ आखिरी बार रिंग में नजर आए, रॉक और जॉनसिना ने कहा- थैंक यू

वेटरन अमेरिकी रेसलर और WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर ने रविवार को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। वे रविवार को वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) सरवाइवर सीरीज 2020 में आखिरी बार रिंग में नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपनी फेमस वॉक के साथ एंट्री ली। 22 नवंबर को 1990 को डेब्यू करने वाले अंडरटेकर ने 22 नवंबर को ही WWE से अलविदा कहा।

अंडरटेकर ने कहा कि रिंग में मेरा वक्त खत्म हो चुका है, अब अंडरटेकर को अलविदा कहिए। इस दौरान WWE लीजेंड ट्रिपल एच, शॉन मिकैल्स, रिक फ्लेयर और केन भी मौजूद रहे। इन्होंने अंडरटेकर को उनके 30 साल के करियर के लिए थैंक यू कहा।

##

1990 में किया था डेब्यू, 30 साल का रहा करियर
अंडरटेकर ने 22 नवंबर 1990 को सरवाइवर सीरीज के जरिए WWE में अपना डेब्यू किया था। अंडरटेकर ने 7 बार WWE चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। साथ ही रेसलमेनिया, समरस्लैम और सरवाइवर सीरीज में सबसे ज्यादा मैच लड़ने और जीतने का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही है।

##

अप्रैल में खेला था आखिरी मैच
55 साल के अंडरटेकर ने WWE में अपना आखिरी मुकाबला रेसलमेनिया 36 में AJ स्टाइल्स के बीच खेला था, जिसमें डेडमैन नाम से मशहूर अंडरटेकर ने जीत हासिल की थी। उन्होंने अपनी रिंग वॉक के जरिए अपनी अलग पहचान भी बनाई।

रॉक बोले- आपके साथ रिंग शेयर करना सम्मान की बात

##

जॉनसिना ने कहा- धन्यवाद

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अंडरटेकर ने 22 नवंबर 1990 को सरवाइवर सीरीज के जरिए WWE में अपना डेब्यू किया था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l2U8nm
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ