google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 बेटे की परवरिश पर सवाल उठाने वाले सिंगर ने कहा- जान कुमार सानू को उनकी मां ने अच्छी परवरिश दी

बेटे की परवरिश पर सवाल उठाने वाले सिंगर ने कहा- जान कुमार सानू को उनकी मां ने अच्छी परवरिश दी

बिग बॉस सीजन-14 में गए कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू विवादों में घिर गए हैं। मराठी भाषा पर दिए जान के बयान के बाद पिता कुमार सानू ने उनकी परवरिश पर सवाल उठाया था और पूर्व पत्नी रीता को कठघरे में खड़ा किया था। अब कुमार सानू अपने बयान से पलट गए हैं। उन्होंने कहा कि जान कुमार सानू को उनकी मां ने अच्छी परवरिश दी है। मां के तौर पर वे जो भी कर सकती थीं, उन्होंने किया है।

बेटे का बचाव भी किया
ईटाइम्स टीवी की खबर के अनुसार कुमार सानू ने कहा- मेरा बेटा जान असल जिंदगी में बहुत ही अच्छा इंसान है। वह बहुत मददगार नेचर का है, लेकिन बिग बॉस के घर में जो परिस्थितियां बनीं, उससे वह दबाव में आ गया। ऐसी स्थितियों और दबाव में आप कई बार ऐसी चीजें कह देते हैं, जो आप असल जिंदगी में नहीं कहते हैं। अभी वह कई मामलों में बहुत छोटा है।

क्या थी जान की कन्ट्रोवर्सी
​​​​​​​कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें उन्होंने मराठी भाषा पर विवादित बयान दिया। उन्होंने बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट को मराठी में बात ना करने को कहा था और कहा था कि उन्हें इससे चिढ़ होती है। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली थी। इस पर कुमार सानू ने कहा था कि पत्नी और बेटा 27 साल से उनके साथ नहीं रह रहे हैं। जो बयान जान कुमार सानू ने दिया है, उससे पता चलता है कि उनकी मां ने उन्हें कैसी परवरिश दी है।

6 महीने प्रेग्नेंट थीं रीता जब कुमार ने तलाक दिया
बात अगर कुमार सानू और रीता के रिश्ते की करें तो 1994 में दोनों का तलाक हो गया था। उस वक्त रीता 6 महीने की प्रेग्नेंट थीं। कुमार ने रीता से तलाक लेकर सलोनी साहू से शादी की थी। सलोनी और कुमार की दो बेटियां हैं। जान ने बिग बॉस में आने के बाद बताया था कि तलाक के बाद रीता ने ही उन्हें मां-बाप दोनों का प्यार दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Singer kumar sanu took U turn and said jaan's mother gave good upbringing to his son


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35WeFnZ
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ