google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 आज होगी हल्दी और संगीत की रस्म, वही कल अक्षत और रितू की होगी शादी

आज होगी हल्दी और संगीत की रस्म, वही कल अक्षत और रितू की होगी शादी

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के भाई अक्षत की डेस्टिनेशन वेडिंग लेकसिटी उदयपुर में होने जा रही है। 2 दिन तक चलने वाले इस शादी समारोह की शुरुआत बुधवार दोपहर हल्दी और श्याम संगीत की रस्म से शुरू होगी। वहीं गुरुवार को सुबह 9:15 पर अक्षत रनौत और रितु सागवान सात फेरों के बंधन में बंधेगे। वहीं शाम को रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें दोनों परिवार के चुनिंदा लोग मौजूद रहेंगे।

अक्षत के साथ सेल्फी में कंगना और परिजन

राजस्थानी व्यंजनों का कंगना ने उठाया लुफ्त

कंगना भाई अक्षत की शादी के सिलसिले में उदयपुर के द लीला पैलेस में ठहरी है। कंगना रनौत ने बीती रात शीश महल रेस्टोरेंट में राजस्थानी व्यंजनों का लुफ्त उठाया। इस दौरान कंगना रनौत के साथ उनकी बहन रंगोली भाई अक्षत मां आशा और परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे।


कंगना ने परिजनों के साथ शीश महल में किया डिनर

राजस्थानी थीम पर होगी अक्षत की शादी

अक्षत रनौत और रितु सागवान की डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर में होने जा रही है। डेस्टिनेशन वेडिंग में राजस्थानी थीम से होटल को सजाया जाएगा। इस दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ कठपुतली शो का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विदेशी फूलों से विशेष सजावट की जाएगी जिनकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए से अधिक है।


अक्षत रितू की शादी की तैयारियां


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Today will be the ceremony of turmeric and music, the same will be the wedding of Akshat and Ritu tomorrow


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38JDA1d
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ