google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 सोनू निगम अपने बेटे निवान को नहीं बनाना चाहते सिंगर, बोले-कम से कम भारत में तो सिंगिंग नहीं करेगा मेरा बेटा

सोनू निगम अपने बेटे निवान को नहीं बनाना चाहते सिंगर, बोले-कम से कम भारत में तो सिंगिंग नहीं करेगा मेरा बेटा

सिंगर सोनू निगम ने अपने बेटे के काम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनका बेटा निवान उनकी तरह सिंगर नहीं बनेगा, कम से कम भारत में तो बिलकुल नहीं। सोनू निगम का बेटा यूएई में है और गेमिंग में ही काम कर रहा है, इतना ही नहीं वह यूएई के टॉप गेमर्स में से एक है।

गेमिंग में है निवान का इंटरेस्ट
47 साल के सोनू ने टाइम्स नाउ को दिए गए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा- सच कहूं तो मैं उसे सिंगर बनाना ही नहीं चाहता। वह अब इंडिया में और रहेगा ही नहीं। वह दुबई में रहता है। मैं उसे पहले ही इंडिया से बाहर ले गया हूं। वह पैदायशी सिंगर है लेकिन उसे जीवन में दूसरी चीजों में रुचि है। अब वह यूएई के टॉप मोस्ट गेमर्स में शुमार है।

सोनू ने कहा- वह कई क्वालिटीज वाला बहुत होशियार बच्चा है। मैं उसे यह नहीं बताना चाहता कि उसे क्या करना है। देखते हैं वह क्या करना चाहता है।

आई फॉर इंडिया में गाते नजर आए थे निवान
एक बच्चे के तौर पर निवान स्टेज पर सोनू के साथ कई बार नजर आया है। साथ ही रिकॉर्डिंग स्टूडियोज में भी निवान पिता के साथ दिखाई दिए थे। हाल ही में लॉकडाउन के दौरान निवान, सोनू के साथ ऑनलाइन कॉन्सर्ट में भी सिंगिंग करते हुए नजर आए थे। बात अगर सोनू की करें तो वे इन दिनों अपने नए सॉन्ग ईश्वर का वो सच्चा बंदा की रिलीज में व्यस्त हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu Nigam does not want to make his son Nevaan be a singer, said - at least in India, my son will not sing


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K7Ntv3
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ