google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने कहा- विराट का फैसला सही, रहाणे में टीम को संभालने की क्षमता

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने कहा- विराट का फैसला सही, रहाणे में टीम को संभालने की क्षमता

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने इस मामले में कोहली का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि विराट ने अपने पहले बच्चे के जन्म के वक्त पत्नी के साथ रहने का फैसला किया है। यह एकदम सही है।

उन्होंने कहा कि उनकी गैर-मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम को संभाल सकते हैं। उनमें टीम को संभालने की क्षमता है। उनके पास अच्छा क्रिकेटिंग ब्रेन है, जिससे वे विराट की तरह ही टीम को लीड कर सकते हैं।

कोहली-रहाणे एक-दूसरे से बिल्कुल अलग
वार्नर ने कोहली और रहाणे को एक-दूसरे का पूरक बताते हुए कहा कि निश्चित रूप से विराट की कमी खलेगी। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। रहाणे बहुत शांत हैं और बहुत ही अच्छी अप्रोच के साथ आते हैं। मिडिल ऑर्डर में वे टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।

रिटायरमेंट के संकेत भी दिए
वॉर्नर ने कहा कि हाल में ही मैं 34 साल का हो गया हूं। जब आप 30 की उम्र से ज्यादा हो जाते हैं, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में आपके दिन गिनती के ही बचते हैं। ऐसे में अब मैं समझदारी भरी क्रिकेट खेलना चाहता हूं।

बायो-बबल पर भी बोले वॉर्नर
वॉर्नर ने कहा कि आजकल किसी भी टूर पर क्वारैंटाइन पीरियड की अनिवार्यता रहती है। जब आप कैलेंडर देखते हैं, तो पाते हैं कि क्रिकेट का शेड्यूल बहुत ही बिजी है। ऐसे में परिवार के साथ भी आप कम समय बिता पाते हैं। ऐसे होटल में 14 दिन का क्वारैंटाइन और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

वॉर्नर ने कहा कि मैं अपने परिवार को ऐसे हालात में अपने साथ नहीं रख सकता, जहां मेरे 3 बच्चे और पत्नी 14 दिन एक ही कमरे में क्वारैंटाइन रहे।

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने परिवार के लिए विराट कोहली के बीच दौरे से भारत लौटने के फैसले का समर्थन किया है। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pVMte5
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ