google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 आमिर की प्रोडक्शन कंपनी बनाएगी साइंस फिक्शन वेबसीरीज, खुद एक्ट नहीं करेंगे आमिर, वरुण-रणबीर को किया अप्रोच

आमिर की प्रोडक्शन कंपनी बनाएगी साइंस फिक्शन वेबसीरीज, खुद एक्ट नहीं करेंगे आमिर, वरुण-रणबीर को किया अप्रोच

डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर बड़े नामों की दस्तक लगातार जारी है। शाहरुख के बैनर से नेटफ्ल‍िक्‍स के लिए लगातार वेब शोज बन रहें हैं, अब आमिर खान भी इस ओर कदम रख रहे हैं। उनकी प्रोडक्‍शन कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आमिर खान अपने बैनर से एक साइंस फिक्‍शन प्‍लान कर रहे हैं। इस बारे में खासी गोपनीयता बरती जा रही है। हालांकि, उनकी कंपनी में काम करने वालों ने इस बारे में पुष्टि की है। इन दिनों तो उसकी स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है। फरवरी से वो फ्लोर पर जाएंगे।

वरुण-रणबीर को किया अप्रोच

इस प्रोजेक्‍ट को कपिल शर्मा डायरेक्‍ट करेंगे। वो ऐड इंडस्‍ट्री के बैकग्राउंड से हैं। आमिर खान प्रोडक्‍शंस से जुड़े लोगों ने बताया,’आमिर इसमें नई किस्‍सागोई यूज कर रहे हैं। यह फिल्‍म मूल रूप से थ्रिलर है, मगर कहानी में साइंस से जुड़े प्रयोगों और तकनीक का इस्‍तेमाल किया जाएगा। आमिर इसे इंडस्‍ट्री के बड़े स्‍टार के साथ प्‍लान कर रहे हैं। वरुण धवन और रणबीर कपूर के नामों पर चर्चा जोरों पर हैं। संभावना यह भी है कि आयुष्‍मान और राजकुमार राव में से भी किसी को अप्रोच किया जा सकता है।

आमिर का प्रोडक्‍शन इस प्रोजेक्‍ट को डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार के लिए तैयार कर सकता है। इसके प्रमुख उदय शंकर के साथ आमिर के अच्‍छे संबंध हैं। उदय शंकर की पहल और उनके कहने पर आमिर खान ने ‘सत्‍यमेव जयते’ स्‍टार प्‍लस के लिए किया था। पहले सीजन के लॉन्‍च पर आमिर ने बिहार का दौरा भी किया था।

खुद नहीं करेंगे एक्ट

इस प्रोजेक्‍ट में आमिर के खुद ए‍क्‍ट न करने की ठोस वजहें हैं। उनके करीबियों ने बताया कि वो इन दिनों ‘लाल सिंह चड्ढा’ के पोस्‍ट प्रोडक्शन में बिजी हैं। तुर्की में फिल्‍म का वॉर सीक्‍वेंस शूट होना है। वह वहां नहीं हो रहा है। लद्दाख और कश्‍मीर में शूटिंग में देरी हो रही है। ऐसे में आमिर वैकल्पिक लोकेशन ढूंढ रहे हैं। लिहाजा उनकी व्यस्तता उसमें चल रही है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के ठीक बाद वो ‘मोगुल’ पर जुटेंगे। टी-सीरीज और सुभाष कपूर का वह प्रोजेक्‍ट कई कारणों से काफी डिले हो चुका है। मेकर्स अब उसमें और देरी नहीं करना चाहते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aamir Khan's OTT debut His company is going to make science fiction


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32Ph0A8
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ