google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 लॉकडाउन के बाद रणवीर सिंह ने वाइफ दीपिका के साथ पहला वीडियो किया शेयर, फैन्स बोले- अब साथ में फिल्म करो

लॉकडाउन के बाद रणवीर सिंह ने वाइफ दीपिका के साथ पहला वीडियो किया शेयर, फैन्स बोले- अब साथ में फिल्म करो

रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस कमर्शियल वीडियो में वे दीपिका पादुकोण के साथ नजर आ रहे हैं। जिसमें वे दोनों पैपी सॉन्ग पर जबरदस्त डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं। टेलीकॉम कंपनी के के इस ऐड में एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, इशिता दत्ता, वत्सल सेठ भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दीप-वीर को देखकर फैन्स ने कहा है कि वे दोनों जल्द ही फिल्म करें।

फैन्स बोले और ऐड करो या साथ में फिल्म
दीपिका और रणवीर की इस मस्ती को देखकर उनके फैन्स ने कहा कि इतने समय बाद दोनों को एक्टिव देखकर बेहद खुश हुए। कई लोगों ने यह भी कहा कि वे और ज्यादा ऐड फिल्म्स साथ में करें। फैन्स यह भी बोले कि उन दोनों को मॉडर्न डे लव स्टोरी पर कोई फिल्म साथ करनी चाहिए। दोनों को अब तक बाजीराव मस्तानी, रामलीला, फाइंडिंग फैनी, पद्मावत में साथ काम करते हुए देखा गया है।

पठान के लिए 15 करोड़ की फीस लेंगी दीपिका
बात अगर इन दोनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो दीपिका शकुन बत्रा की अगली फिल्म में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग हाल ही में उन्होंने गोवा में पूरी की है। चर्चा यह भी है कि शाहरुख की पठान में एक रोल के लिए उन्हें 15 करोड़ की फीस दी जा रही है। जबकि रणवीर की अगली फिल्में 83, सूर्यवंशी और जयेशभाई जोरदार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranveer Singh shares first video with wife Deepika padukone after lockdown, fans demand - now do film together


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3neU6u7
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ