google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 ओलिंपिक में फैंस को अनुमति दी जा सकती है, लेकिन सुरक्षा के लिए कोरोना वैक्सीन जरूरी: बाक

ओलिंपिक में फैंस को अनुमति दी जा सकती है, लेकिन सुरक्षा के लिए कोरोना वैक्सीन जरूरी: बाक

जापान और इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) अगले साल होने वाले ओलिंपिक गेम्स के लिए फैंस को अनुमति दे सकती है। कोरोना के कारण टोक्यो को एक साल के लिए स्थगित करना पड़ा था।

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से बैठक के बाद आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि अधिक से अधिक फैंस और एथलीट यहां आएं। अगर उस समय तक वैक्सीन उपलब्ध होती है तो सभी के लिए वैक्सीन जरूरी है। ताकि जापान की जनता को सुरक्षित रखा जा सके।

फैंस को मिलेगी एंट्री
उन्होंने कहा कि हम इसके लिए आश्वस्त हैं कि फैंस सुरक्षित वातावरण में ओलिंपिक देखने आ सकेंगे। गेम्स के मुकाबले 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने हैं। गेम्स के स्थगित होने के पहले यहां 11 हजार खिलाड़ियों और 6 लाख विदेशी फैंस के आने की संभावना थी। ओलिंपिक मंत्री शिको हाशिमोतो ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम बिना वैक्सीन के आगे नहीं बढ़ सकते। प्रधानमंत्री-आईओए सिर्फ आगे बढ़ने के तरीकों पर बात कर रहे थे। मार्च के बाद बाक का यह जापान का पहला दौरा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो ओलिंपिक इसी साल होने थे, जो अब जुलाई 2021 में होंगे। इस साल 11 हजार खिलाड़ियों और 6 लाख विदेशी फैंस के आने की संभावना थी। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ntZrh5
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ