भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहला टेस्ट खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे। इसको खेल जगत के दिग्गजों ने भारतीय टीम के लिए निगेटिव बताया है। इसी कड़ी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग ने कहा कि अभी तो टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर भी तय नहीं है। ऐसे में कोहली के हटने से टीम और ज्यादा दबाव में आ जाएगी।
टीम इंडिया को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 नवंबर से 3 वनडे, 3 टी-20 और 17 दिसंबर से 4 टेस्ट की सीरीज खेलनी है।
क्या रहाणे कप्तानी का प्रेशर संभाल लेंगे
पोंटिंग ने एक ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट से कहा, ‘‘टीम इंडिया 3 टेस्ट में विराट कोहली की बल्लेबाजी और कप्तानी के बिना दबाव महसूस करेगी। यह दबाव टीम के बाकी प्लेयर्स पर भी आएगा। आप सोच रहे होंगे कि अजिंक्य रहाणे कप्तानी संभाल लेंगे और इस कारण उन पर एक्स्ट्रा प्रेशर भी आ जाएगा। उन्हें (मैनेजमेंट) ऐसे कप्तान को तलाशना चाहिए, जो नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकता हो, क्योंकि यह पोजिशन काफी अहम होती है।’’
भारत की ओपनिंग जोड़ी भी तय नहीं
पोंटिंग ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम की रणनीति स्पष्ट है। टीम में अब भी तय नहीं है कि पहले टेस्ट में कौन सा बल्लेबाज किस नंबर पर उतरेगा। ओपनिंग जोड़ी भी तय नहीं है। जब कोहली नहीं होंगे, तब नंबर-4 पर किसे उतारा जाएगा, यह भी तय नहीं है।’’
टीम इंडिया का तीसरा बॉलर कौन होगा?
ऑस्ट्रेलिया से विल पुकोव्स्की और क्रिस ग्रीन को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। मेरा मानना है कि टीम इंडिया को इससे कहीं ज्यादा सवालों के जवाब तलाशने होंगे। बॉलिंग में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के साथ तीसरा गेंदबाज कौन होगा, यह भी स्पष्ट नहीं है। यह बॉलर ईशांत शर्मा, उमेश यादव या फिर युवा नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज में से कोई भी हो सकता है। टीम में स्पिनर्स को लेकर भी कन्फ्यूजन बना हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Kp2vgf
via Source Link
0 टिप्पणियाँ