google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 मालदीव में अंडरवॉटर रूम में पति गौतम संग रोमांटिक अंदाज में नजर आईं काजल अग्रवाल, वायरल हुईं फोटोज

मालदीव में अंडरवॉटर रूम में पति गौतम संग रोमांटिक अंदाज में नजर आईं काजल अग्रवाल, वायरल हुईं फोटोज

बॉलीवुड और साउथ की अभिनेत्री काजल अग्रवाल इन दिनों मालदीव में हनीमून मना रही हैं। काजल मालदीव वेकेशन की कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रही हैं जिन्हें वायरल होने में देर नहीं लग रही है।

हाल ही में काजल ने सोशल मीडिया पर अंडरवॉटर हनीमून रूम की कुछ फोटोज शेयर की हैं जो कि बेहद खूबसूरत हैं। पानी के अंदर बने इस रोमांटिक रूम के बाहर मछलियां दिखाई दे रही हैं।

काजल ब्लू मैटेलिक ड्रेस में नजर आ रही हैं। वह तस्वीरों में पति गौतम किचलू के साथ रोमांटिक पोज देती दिख रही हैं।

हनीमून पर गौतम काजल के फोटोग्राफर बन गए हैं। उन्होंने समंदर किनारे काजल के एक से बढ़कर एक फोटो क्लिक किए हैं।

कभी समंदर किनारे हाथ थामे तो कभी विला में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दोनों की बॉन्डिंग शानदार दिख रही है।

30 अक्टूबर को हुई थी शादी

काजल और गौतम ने 30 अक्टूबर को मुंबई पंजाबी और कश्मीरी रीति-रिवाजों से शादी की थी। शादी के सभी फंक्शन होटल ताज में हुए थे। काजल शादी के दिन से ही सोशल मीडिया पर वेडिंग और बाकी रस्मों की फोटो शेयर कर रही हैं। पिछले दिनों अपना पहला करवाचौथ मनाने के दौरान की फोटो भी काजल ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

लॉकडाउन ने समझाई प्यार की अहमियत

काजल ने वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा- गौतम और मैंने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और हम 7 साल से दोस्त हैं। हम दोस्त के तौर पर हर कदम साथ रहे हैं, जो एक-दूसरे की जिंदगी में काफी महत्वपूर्ण है।

बिजनेसमैन हैं गौतम

रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम किचलू एक बिजनेसमैन हैं जो कि इंटीरियर डिजाइन और होम डेकोर से जुड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 'डिसर्न लिविंग' के मालिक हैं। जबकि काजल 'सिंघम', स्पेशल 26, 'मगाधीरा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kajal Aggarwal and Gautam Kitchlu share pics of their underwater room from Maldives honeymoon


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ncKbVy
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ