google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 वेलोसिटी की कप्तान मिताली ने टॉस जीता, पहले बॉलिंग का फैसला किया

वेलोसिटी की कप्तान मिताली ने टॉस जीता, पहले बॉलिंग का फैसला किया

वुमन्स टी-20 चैलेंज यानि महिलाओं के IPL में सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच शारजाह में ओपनिंग मैच खेला जा रहा है। वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। डिफेंडिंग चैम्पियन सुपरनोवाज के पास लीग में और वेलोसिटी के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है। पिछली बार सुपरनोवाज ने फाइनल में वेलोसिटी को 4 विकेट से हराया था। उससे पिछला मैच भी दोनों ही टीम के बीच हुआ था, जो सुपरनोवाज ने 12 रन से जीता था।

दोनों टीम में विदेशी खिलाड़ी
वेलोसिटी की प्लेइंग इलेवन में डेनिले वाइट, सुन लूस, लेग कास्पेरेक और जहांआरा आलम विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं, सुपरनोवाज की टीम में चमारी अटापट्टू, शशिकला श्रीवर्धने, शकीरा सैल्मन और अयाबोंगा शामिल हैं।

दोनों टीमें:
वेलोसिटी: शेफाली वर्मा, डेनिले वाइट, मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), सुन लूस, मनाली दक्षिणी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, लेग कास्पेरेक और जहांआरा आलम।
सुपरनोवाज: प्रिया पुनिया, चमारी अटापट्टू, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला श्रीवर्धने, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, शकीरा सैल्मन, अयाबोंगा खाका और पूनम यादव।

दोनों खिताब सुपरनोवाज ने जीते
हरमनप्रीत की टीम सुपरनोवाज ने पिछले दोनों सीजन (2018, 2019) अपने नाम किए थे। पिछले सीजन में हरमन खुद टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल थीं। तीन मैचों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। वहीं, वेलोसिटी पिछले सीजन में फाइनल में पहुंची थी।

सुपरनोवाज में रोड्रिग्स और हरमनप्रीत टॉप स्कोरर
सुपरनोवाज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जेमिमा रोड्रिग्स पहले और कप्तान हरमनप्रीत कौर दूसरे नंबर पर हैं। रोड्रिग्स ने 3 मैच में सबसे ज्यादा 123 रन बनाए हैं। वहीं, हरमनप्रीत ने 3 मैच में 98 रन बनाए हैं।

अनुजा और राधा टॉप विकेट टेकर
मिताली राज की कप्तानी वाली सुपरनोवाज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनुजा पाटिल और राधा यादव 3-3 विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं, पूनम यादव 2 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

वेलोसिटी में वाइट और मिताली टॉप रन स्कोरर
वेलोसिटी में डेनिले वाइट ने अपनी टीम के लिए 3 मैच में सबसे ज्यादा 89 रन बनाए हैं। इसके बाद कप्तान मिलाती राज का नंबर आता है, जिन्होंने 3 मैच में 69 रन बनाए हैं। वहीं, शेफाली वर्मा 3 मैच में 47 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं।

केर और शिखा टॉप विकेट टेकर
वेलोसिटी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एमीलिया केर पहले और शिखा पांडे दूसरे स्थान पर हैं। केर ने 3 मैच में 6 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं, शिखा ने 3 मैचों में 2 विकेट अपने नाम किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर और वेलोसिटी की कैप्टन मिताली राज। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TPvZFs
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ