दिग्गज एक्ट्रेस नीतू सिंह ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग चंडीगढ़ में शुरू कर दी है। गुरुवार रात वहां अनुपम खेर ने उनसे मुलाकात की। ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू को पहली बार सेट पर देखकर अनुपम इमोशनल हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी फोटो शेयर करते हुए अपनी भावनाएं जाहिर की हैं।
अनुपम ने लिखा- आपको काम पर देखकर मैं खुश हूं
अनुपम ने पोस्ट में लिखा है- प्रिय नीतू! बीती रात चंडीगढ़ में ऋषि जी के बगैर आपसे हुई मुलाकात ने न्यूयॉर्क की कई यादों को ताजा कर दिया। साथ में बहे हमारे आंसुओं ने उन पलों को और भी मजबूत कर दिया।
ये फोटो याद दिलाती हैं कि ऋषि का व्यक्तित्व जिंदगी से काफी बड़ा था। आपको काम पर देखकर मैं खुश हूं। यह करके आपने उन्हें (ऋषि ) दुनिया का सबसे खुश इंसान बना दिया।
हम, आपके दोस्त हमेशा आपके साथ हैं। कुछ रिश्ते टेप रिकॉर्डर के पॉज बटन की तरह होते हैं, जो वहीं से फिर शुरू हो जाते हैं, जहां आप उन्हें छोड़ते हैं। प्यार और प्रार्थनाएं।
अनुपम खेर ने पोस्ट के साथ जो फोटो शेयर की हैं, वे पिछले साल न्यूयॉर्क में क्लिक की गई थीं। फोटो में अनुपम, ऋषि और नीतू के अलावा रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी नजर आ रहे हैं।
राज मेहता के निर्देशन में बन रही 'जुग जुग जियो'
बात नीतू की फिल्म 'जुग-जुग जियो की करें तो इसमें अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका है। फिल्म का निर्देशन 'गुड न्यूज' फेम राज मेहता कर रहे हैं। ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर की यह पहली फिल्म है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pN0Cdy
via Sources Link
0 टिप्पणियाँ