google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 सुशांत की बहन बच्चों को पढ़ा रहीं भगवद गीता, बोलीं- दिल को झकझोरने वाले दर्द से निपटने का यही तरीका

सुशांत की बहन बच्चों को पढ़ा रहीं भगवद गीता, बोलीं- दिल को झकझोरने वाले दर्द से निपटने का यही तरीका

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने बच्चों फ्रेयजा और निर्वाण को भगवद गीता पढ़ा रही हैं। उनकी मानें तो दिल को झकझोर देने वाले दर्द और निराशा से आध्यात्मिकता के जरिए ही निपटा जा सकता है। यूएस में रह रहीं श्वेता ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

श्वेता ने अपनी पोस्ट में लिखा है- फ्रेयजा और निर्वाण को भगवद गीता सिखा रही हूं और हमारी दिनचर्या में इसकी शिक्षा का अभ्यास करा रही हूं। दिल को झकझोर देने वाले दर्द, गहरी बेचैनी और निराशा को आध्यात्मिकता के जरिए ही नियंत्रित किया जा सकता है।

जब आप ईश्वर से जुड़ते हैं तो आपके पास सभी तरह की बाहरी और अंदरूनी मुश्किलों से लड़ने के लिए अटूट ऊर्जा और शक्ति आ जाती है। ईश्वर हम आपको बहुत प्यार करते हैं। हमेशा हमारे साथ रहना और सही रास्ता दिखाना। अच्छाई हमेशा बुराई पर हावी रहती है।

श्वेता की पोस्ट के कमेंट में सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने दिल की इमोजी शेयर की है। वहीं, सुशांत के फैन्स ने श्वेता को तसल्ली दी है कि वे तब तक लड़ते रहेंगे, जब तक कि उन्हें न्याय नहीं मिल जाता।

एक फैन ने लिखा है, "हम तब तक रुकने वाले नहीं, जब तक कि सुशांत को न्याय नहीं मिल जाता। वॉरियर्स अपनी आवाज उठाते रहें। सुशांत को न्याय मिलना ही चाहिए। लव यू सुशांत सर, हमेशा आपकी याद आती है।"

14 जून को सुशांत की मौत हुई थी

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत मिले थे। सुशांत की बहनों और बाकी फैमिली मेंबर्स ने मामले में फाउल प्ले होने की आशंका जताई थी। मुंबई और पटना पुलिस से होते हुए मामले की जांच सीबीआई तक पहुंच गई है।

इसके अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय भी क्रमशः ड्रग्स और मनी लॉन्डरिंग के एंगल से जांच कर रही हैं। दिल्ली एम्स की टीम ने सुशांत की मौत को आत्महत्या बताया है। जबकि मामले में अभी सीबीआई की रिपोर्ट आनी बाकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput’s sister Shweta teaching her kids Bhagavad Gita, reveals reason behind it


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3km9KBT
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ