IPL सीजन-13 के दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक तरीके से शिकस्त दी। मैच में मार्कस स्टोइनिस और शिखर धवन का कैच छोड़ना सनराइजर्स की हार का सबसे बड़ा कारण रहा। धवन ने 50 बॉल पर 78 और स्टोइनिस ने 27 बॉल पर 38 रन की पारी खेली। दोनों ने 86 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
इस पारी के बदौलत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली ने 3 विकेट पर 189 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में हैदराबाद 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी और 17 रन से मैच गंवा दिया।
वहीं, दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए। इसी के साथ वे पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हो गए। सीजन में उनके 16 मैच में 29 विकेट हो गए। मैच में उन्होंने अपने आखिरी और हैदराबाद की पारी के 18वें ओवर में 3 विकेट लिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kemZEy
via Source Link
0 टिप्पणियाँ