ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि पिछले कुछ समय में उनकी टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का कई बार सामना किया है। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों का सम्मान करते हैं, लेकिन अब इनसे ऑस्ट्रेलिया टीम को कोई डर नहीं है। आगामी वनडे और टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आसानी से भारतीय गेंदबाजों का सामना करेंगे।
शमी-बुमराह की जोड़ी घातक होगी
लैंगर ने एजेंसी से कहा, 'हम जानते हैं कि बुमराह वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं। उनकी और शमी की एक बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी होगी। लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने इनको IPL और इंटरनेशनल मैचों में कई बार खेला है। इससे पहले हमने भारत के खिलाफ 14 वनडे खेला है और जीत दोनों टीमों को बराबर ही मिली है।'
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज काफी मेहनत कर रहे हैं
लैंगर ने कहा, 'भारतीय स्पिनर्स भी शानदार हैं। नवदीप सैनी और टी नटराजन जैसे युवा खिलाड़ी भी अच्छे हैं। मुझे ये भी पता है कि हमारे बल्लेबाजों को एड़ी-चोटी का जोड़ लगाना होगा और उसके लिए हमारे बल्लेबाज काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को देखा है और वे उसी तरीके से प्रैक्टिस कर रहे हैं।'
रोहित-ईशांत की गैरमौजूदगी टेस्ट में चिंता की बात नहीं
लैंगर ने कहा कि टेस्ट में रोहित ईशांत का न रहना उनके लिए विषय नहीं है। लैंगर ने कहा, 'यह हमारा काम नहीं है। हमारी अपनी चुनौतियां हैं। हम मैच की सुबह पहली बार एक ग्रुप के तौर पर एक साथ आएंगे। यह भारत के ऊपर है कि वे क्या करते हैं और किसे चुनते हैं। इन बातों पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होगा। कोविड-19 के दौरान एक चीज मैंने सीखी है कि अगर आप उन चीजों पर ध्यान देंगे जो आपके बस में नहीं हैं, तो आप पागल हो जाएंगे। वह जिसे चाहें उसे चुन सकते हैं।'
सलामी बल्लेबाज के तौर पर बर्न्स के साथ ही जाएगा आस्ट्रेलिया
लैंगर ने ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर विल पुकोवस्की की जगह जो बर्न्स के साथ ही जाना चाहेंगे। उन्होंने कहा, 'पुकोवस्की एक शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें फिलहाल पहले टेस्ट के लिए तरजीह नहीं दी जाएगी। बर्न्स अनुभवी हैं। पुकोवस्की के लिए ये सब एक यात्रा है, जिसे वे जिंदगी भर याद रखेंगे।'
रोहित-ईशांत पहले 2 टेस्ट से बाहर हो सकते हैं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा पहले 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते है। BCCI सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि आखिरी 2 टेस्ट में भी इनके खेलने को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। अब यह बोर्ड के फैसले पर निर्भर करेगा।
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच खेलने हैं
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के साथ ही चार टेस्ट मैच भी खेलने हैं। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरु होगा, यह विदेश में भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा।
मैच | तारीख | वेन्यू |
1st Test (डे नाइट) | 17-21 दिसंबर | एडिलेड |
2nd Test | 26-30 दिसंबर | मेलबोर्न |
3rd Test | 07-11 जनवरी | सिडनी |
4th Test | 15-19 जनवरी | ब्रिस्बेन |
भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। भारत यह कारनामा करने वाला एशिया का पहला देश है। बुमराह भारत के अहम गेंदबाज साबित हुए थे। उन्होंने 21 विकेट लिए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2J7Xecf
via Source Link
0 टिप्पणियाँ