google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 कहा- सूर्यकुमार की तकनीक शानदार, दबाव में बल्लेबाजी करने की भी अदभुत क्षमता

कहा- सूर्यकुमार की तकनीक शानदार, दबाव में बल्लेबाजी करने की भी अदभुत क्षमता

वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा ने IPL स्टार सूर्यकुमार यादव को ‘ए क्लास प्लेयर’ बताया। लारा ने कहा कि सूर्यकुमार की तकनीक शानदार है। उनके पास दबाव में बल्लेबाजी करने की अदभुत क्षमता है। लारा का मानना है कि IPL में शानदार फॉर्म दिखाने वाले सूर्यकुमार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में सिलेक्ट किया जाना चाहिए था।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां दोनों देशों के बीच शुक्रवार से 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 17 दिसंबर से 4 टेस्ट की सीरीज होगी।

IPL में मुंबई के तीसरे टॉप स्कोरर रहे सूर्यकुमार
सूर्यकुमार को दौरे के लिए भारतीय टीम में सिलेक्ट नहीं किया गया है। इस स्टार प्लेयर ने इस साल IPL में चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिए 16 मैच में 480 रन बनाए थे। वे मुंबई के लिए तीसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में ओपनर रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की।

सूर्यकुमार क्लास खिलाड़ी हैं: लारा
लारा ने स्टार स्पोर्टस से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर, वह (सूर्यकुमार) क्लास खिलाड़ी हैं। मैं सिर्फ रन बनाने वाले खिलाड़ियों को नहीं देखता। मैं उन प्लेयर्स की तकनीक, काबिलियत, दबाव में खेलने की क्षमता और जिस पोजिशन पर वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, यह सबकुछ भी देखता हूं। मेरे हिसाब से यादव ने मुंबई के लिए शानदार काम किया।’’

नंबर-3 बैट्समैन किसी भी टीम में बेस्ट प्लेयर होता है
वेस्टइंडीज के लीजेंड ने कहा, ‘‘वह हमेशा रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक के बाद बल्लेबाजी करने आते थे। वे दबाव में रहते थे और नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आते थे। याद रखिए, ओपनिंग बैट्समैन को छोड़कर नंबर-3 बल्लेबाज किसी भी क्रिकेट टीम में बेस्ट प्लेयर होता है, सबसे भरोसेमंद भी होता है। मेरे लिए वह मुंबई इंडियंस के लिए यही थे और मैं इसका कोई कारण नहीं देखता हूं कि वे भारतीय टीम में क्यों नहीं हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम

  • वन-डे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर और संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
  • टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन।
  • टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रायन लारा ने कहा- मेरे हिसाब से सूर्यकुमार यादव ने IPL में चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिए शानदार काम किया। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2USBy6E
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ