महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर सूर्य उपासना के पर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। हालांकि, अपने ट्वीट में भूलवश उन्होंने 'छठ' को 'छत' लिख दिया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 78 साल के बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "छठ पूजा (प्रतिहार षष्ठी/ सूर्य षष्ठी)...सभी को नमस्कार...सूर्य से उसके परोपकार के लिए आशीर्वाद मांगते हुए। शुक्रवार, 20 नवंबर। छत (छठ) पूजा की अनेक-अनेक शुभकामनाएं।"
सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे कमेंट किए, देखें प्रिंट स्क्रीन
दो दिन पहले भी ऐसी गलती की थी
दो दिन पहले भी अमिताभ बच्चन ने अपने एक ट्वीट में ऐसी ही गलती की थी। दरअसल, बिग बी ने महात्मा गांधी का एक कोट शेयर किया था और सबसे नीचे लिखा था, "आपको आता है यह किसने कहा था?" हालांकि, पूरे चार घंटे बाद उन्हें अपनी गलती समझ आई कि 'आपको आता है' की जगह 'आपको पता है' होना चाहिए। बिग बी ने अपने वाक्य को सही करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स से माफी मांगी थी।
अमिताभ ने जो ट्वीट में लिखा था-
चार घंटे बाद किया गया करेक्शन-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pMnaLu
via Sources Link
0 टिप्पणियाँ