वुमन्स टी-20 चैलेंज यानी महिलाओं के IPL का ओपनिंग मैच काफी रोमांचक रहा। इसमें मिताली राज की वेलोसिटी ने डिफेंडिंग चैम्पियन हरमनप्रीत की सुपरनोवाज को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर सुपरनोवाज पहले बल्लेबाजी करने उतरी। एकता बिष्ट और जहांआरा आलम ने घातक गेंदबाजी कर उसे 126 रन के कम स्कोर पर रोक दिया। एकता ने 3 और जहांआरा ने 2 विकेट लिए।
वहीं, 127 रन का टारगेट का पीछा करने उतरी वेलोसिटी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 17 रन पर टीम ने 2 विकेट गंवा दिए। एक समय टीम को 30 बॉल पर 50 रन चाहिए थे। ऐसे में सुषमा और सुने लूस ने 51 रन की पार्टनरशिप कर जीत दिलाई। हालांकि, सुषमा 34 रन बनाकर आउट हुईं। जबकि लूस 37 रन बनाकर नाबाद रहीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32dfR5g
via Source Link
0 टिप्पणियाँ