google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 टूर्नामेंट का सेमी फाइनल 25 और 26 नवंबर को, खिताबी मुकाबला 28 नवंबर को खेला जाएगा

टूर्नामेंट का सेमी फाइनल 25 और 26 नवंबर को, खिताबी मुकाबला 28 नवंबर को खेला जाएगा

वुमन्स बिग बैश लीग ( WBBL) के 6वें संस्करण की फाइनल्स सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मेलबर्न स्टार्स, ब्रिस्बेन हीट, सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉचर्स की टीम प्राइम टाइम में खेलते हुए नजर आएंगी। टूर्नामेंट का सेमी फाइनल 25 और 26 नवंबर में खेला जाएगा। दोनों मुकाबलों के विजेता के बीच फाइनल 28 नवंबर होगा। सभी मुकाबले नॉर्थ सिडनी ओवल में होंगे।

मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कॉचर्स के बीच पहला सेमी फाइनल
WBBL की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली मेग लैनिंग्स की मेलबर्न स्टार्स का मुकाबला पहले सेमी फाइनल में सोफी डिवाइन की पर्थ स्कॉचर्स से बुधवार को होगा। वहीं, ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के बीच दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा।

मैच तारीख टीम
पहला सेमी फाइनल 25 नवंबर मेलबर्न स्टार्स vs पर्थ स्कॉचर्स
दूसरा सेमी फाइनल 26 नवंबर ब्रिस्बेन हीट vs सिडनी थंडर
फाइनल 28 नवंबर दोनों सेमी फाइनल की विजेता के बीच मुकाबला

प्राइम टाइम में होंगे मुकाबले
बिग बैश लीग के हेड एलिस्टेयर डॉबसन ने कहा कि WBBL की फाइनल्स सीरीज को प्राइम टाइम में कराने के फैसले से महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि लीग के सफलतापूर्वक आयोजन में क्लब और न्यू साउथ वेल्स सरकार का अहम योगदान रहा है।

WBBL की विजेता टीमें

सीजन विनर जीत का अंतर रनर-अप
2015 सिडनी थंडर 3 विकेट सिडनी सिक्सर्स
2016 सिडनी सिक्सर्स 7 रन पर्थ स्कॉचर्स
2017 सिडनी सिक्सर्स 9 विकेट पर्थ स्कॉचर्स
2018 ब्रिस्बेन हीट 3 विकेट सिडनी सिक्सर्स
2019 ब्रिस्बेन हीट 6 विकेट एडिलेड स्ट्राइकर्स


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डिफेंडिंग चैम्पियन ब्रिस्बेन हीट का मुकाबला 26 नवंबर को दूसरा सेमी फाइनल में सिडनी थंडर के साथ होगा। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/335VJ5z
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ