google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 रवि शास्त्री बोले- काम पर लौटकर अच्छा लग रहा; रिचर्डसन की जगह टाई को वन-डे, टी-20 में मौका

रवि शास्त्री बोले- काम पर लौटकर अच्छा लग रहा; रिचर्डसन की जगह टाई को वन-डे, टी-20 में मौका

कोरोना के बीच टीम इंडिया अपने पहले विदेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम फिलहाल सिडनी में क्वारैंटाइन है। कोरोना के बीच क्रिकेट शुरू होने पर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि काम पर लौटकर अच्छा लग रहा है।

वहीं, लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में केन रिचर्डसन की जगह तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को शामिल किया है। रिचर्डसन ने अपनी पत्नी और न्यू बॉर्न बेबी के साथ समय बिताने के लिए टीम से अपना नाम वापस ले लिया है।

हार्दिक, धवन के साथ नजर आए शास्त्री
टीम इंडिया इन दिनों तैयारियों में जुटी है। इसी क्रम में रवि शास्त्री में प्रैक्टिस सेशन की फोटोज ट्विटर पर शेयर कीं। फोटोज में उनके साथ हार्दिक पंड्या, शार्दूल ठाकुर और शिखर धवन नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वन-डे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे का आगाज 27 नवंबर से एकदिवसीय मुकाबलों से होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की पुष्टि की
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने रिचर्डसन के नाम वापस लेने की पुष्टि की। नेशनल सेलेक्टर ट्रेवर हॉन्स ने बुधवार को कहा कि टीम से नाम वापस लेना केन के लिए एक मुश्किल फैसला था। उन्हें सेलेक्स्टर्स और पूरी टीम का पूरा समर्थन है। केन अपने परिवार के साथ एडिलेड में ही रुकना चाहते हैं और हम हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं।

इससे पहले टाई इंग्लैंड दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया की लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अपने करियर में अब तक 7 वन-डे और 26 टी-20 मैच खेले हैं। वन-डे में उनके नाम 12 और टी-20 में 37 विकेट दर्ज हैं।

कोहली ने टेस्ट की तैयारियां शुरू की
मंगलवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे टेस्ट क्रिकेट प्रैक्टिस सेशंस से प्यार है' (लव टेस्ट क्रिकेट प्रैक्टिस सेशंस)। वीडियो में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और स्पिनर रविंद्र जडेजा, कोहली को रेड और पिंक बॉल से प्रैक्टिस कराते दिख रहे थे।

बच्चे के जन्म के लिए दौरा बीच में छोड़ेंगे विराट
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर जाएंगे। विराट और अनुष्का की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई थी। कोहली ने अगस्त में ट्वीट किया था- जनवरी 2021 में हम दो से तीन हो जाएंगे।

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबोर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने ट्विटर पर शार्दूल ठाकुर, शिखर धवन और हार्दिक पंड्या के साथ प्रैक्टिस सेशन की फोटो शेयर कीं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35KFkFz
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ