माधुरी दीक्षित और शेखर सुमन स्टारर 'मानव हत्या' (1986) जैसी फिल्मों के निर्माता और निर्देशक सुदर्शन रतन का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे कोविड-19 से जूझ रहे थे और गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। शेखर कपूर ने शुक्रवार रात अपने ट्वीट में रतन के निधन की जानकारी दी।
सुमन ने ट्वीट में लिखा है, "कोरोना के कारण मैंने अपने दोस्तों में से एक सुदर्शन रतन को खो दिया। उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ मेरी दूसरी फिल्म डायरेक्ट की थी। वे बुरे दिनों से हार गए। गरीब थे, लेकिन ईमानदार थे। हम संपर्क में थे। हम-एक दूसरे को कॉल करते थे और अक्सर घर पर मिला करते थे। तुम्हारी बहुत याद आएगी दोस्त। भगवान आत्मा को शांति दे।"
'हाहाकार' की कहानी लिखी थी
सुदर्शन रतन ने 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'हाहाकार' की कहानी लिखी थी। वे इसके निर्देशक और निर्माता भी थे। फिल्म में सुधीर पांडे, शफी ईमानदार, नीलिमा अजीम और जॉनी लीवर ने अहम भूमिका निभाई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/356cTS3
via Sources Link
0 टिप्पणियाँ