google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 सोनिया गांधी को भेजे त्यागपत्र में लिखा- पार्टी में बड़े ओहदे पर ऐसे लोग बैठे हैं, जिनका जमीनी हकीकत से कोई जुड़ाव नहीं है

सोनिया गांधी को भेजे त्यागपत्र में लिखा- पार्टी में बड़े ओहदे पर ऐसे लोग बैठे हैं, जिनका जमीनी हकीकत से कोई जुड़ाव नहीं है

एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं खुशबू सुंदर ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने त्यागपत्र में उन्होंने बिना नाम लिए पार्टी के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने लिखा है, "पार्टी में बड़े ओहदे पर कुछ ऐसे लोग बैठे हैं, जिनका जमीनी हकीकत या सार्वजानिक मान्यता से कोई जुड़ाव नहीं है। वे आदेश दे रहे हैं और मेरे जैसे लोगों को, जो पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं, पीछे धकेल रहे हैं और रोक रहे हैं।"

2014 में कांग्रेस में आई थीं खुशबू

खुशबू को राजनीति में लाने का श्रेय करुणानिधि को जाता है। 2010 में उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी पार्टी डीएमके ज्वॉइन कराई थी। 50 साल की खुशबू ने 2014 में कांग्रेस का दामन थामा था। तब उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो भारत के लोगों की भलाई और देश को एकजुट कर सकती है।

कांग्रेस ने एक्ट्रेस को राष्ट्रीय प्रवक्ता तो बनाया। लेकिन 2019 में न उन्हें लोकसभा के लिए टिकट दिया और न ही राज्यसभा में भेजा गया। बताया जा रहा है कि वे इसी बात से नाराज चल रही थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो खुशबू अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं।

बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया

खुशबू को वैसे तो साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में उनके काम के लिए जाना जाता है। लेकिन वे बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 1980 में उन्होंने 'द बर्निंग ट्रेन' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। इसके बाद उन्हें 'लावारिस' (1981), 'कालिया' (1981), 'नसीब' (1981), 'बेमिसाल' (1982), 'मेरी जंग' (1985), 'तन बदन' (1986) और 'दीवाना मुझसा नहीं' (1990) जैसी फिल्मों में देखा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खुशबू सुंदर ऐसी पहली और इकलौती भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिनके नाम पर उनके फैन्स ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में मंदिर बनवाया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36XOyzg
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ