google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 कोहली चेन्नई के खिलाफ एक छक्के लगाते ही पूरा करेंगे सिक्स की डबल सेंचुरी; आईपीएल में बनेंगे पांचवे बल्लेबाज

कोहली चेन्नई के खिलाफ एक छक्के लगाते ही पूरा करेंगे सिक्स की डबल सेंचुरी; आईपीएल में बनेंगे पांचवे बल्लेबाज

आईपीएल-13 में रविवार को डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच ) के तहत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मैच है। जबकि दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच है। रविवार को महेंद्र सिंह धोनी की टीम के खिलाफ मैच में एक छक्का लगाते ही कोहली आईपीएल में छक्के की डबल सेंचुरी लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी और रोहित शर्मा डबल सेंचुरी लगा चुके हैं।

क्रिस गेल छक्के लगाने में टॉप पर

विराट के 187 मैचों में 5777 रन बना चुके हैं। जिनमें उन्होंने 199 छक्के लगाए हैं और 310 चौके लगाए हैं। वहीं क्रिस गेल आईपीएल में छक्के लगाने वाले सबसे आगे हैं। उन्होंने 129 मैचों में 336 छक्के लगा चुके हैं। उनके 4610 रन हैं। उनके बाद एबी डिविलियर्स ने 201 मैचों में 231 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने अब तक 4680 रन बनाए हैं। वहीं चेन्नई के कप्तान धोनी तीसरे नंबर है। उन्होंने 201 मैचों में 216 छक्के लगा चुके हैं। अब तक उन्होंने 4612 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 197 मैचों में 209 छक्के लगाए हैं। उन्होंने 5158 रन बनाए हैं।

पिछले मैच में विराट बने थे 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज

विराट कोहली ने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ चौका लगाकर आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। उनसे आगे शिखर धवन हैं। धवन ने 170 मैचों में 34.82 की औसत से 5050 रन बनाए हैं। जिसमें 576 चौके और 106 छक्के शामिल हैं। तीसरे स्थान पर सुरेश रैना हैं। उन्होंने 193 मैचों में 493 चौके और 194 छक्के लगाए हैं। रैना इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन पिछले सीजन तक उन्होंने आईपीएल में कुल 5368 रन बनाए हैं।

इस सीजन के10 मैचों में कोहली के हैं 365 रन

कोहली ने इस सीजन में बुधवार 21 अक्टूबर तक कुल 10 मैच खेले और इस दौरान 365 रन बनाए। इनमें 20 चौके और 9 छक्के शामिल हैं। कोहली आईपीएल में अब तक 38 फिफ्टी लगा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ चौका लगाकर आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे।10 मैच खेले और इस दौरान 365 रन बनाए। इनमें 20 चौके और 9 छक्के शामिल हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jtvHOQ
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ