google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस तीनों डिपार्टमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही, पावर-प्ले और डेथ ओवर में उसके तेज गेंदबाज सबसे सफल

डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस तीनों डिपार्टमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही, पावर-प्ले और डेथ ओवर में उसके तेज गेंदबाज सबसे सफल

मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को हराकर चौथी जीत दर्ज की थी। इस सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन के गेंदबाज, बल्लेबाज और फील्डर के प्रदर्शन से लग रहा है कि उन्होंने खिताब बचाने की तैयारी शुरू कर दी है। उनके तेज गेंदबाज पावर-प्ले और डेथ ओवर में सबसे सफल हैं। वहीं, आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड भी मुंबई के नाम है। सीजन में 20 मैच के बाद बुमराह ने सबसे ज्यादा 69 डॉट गेंदें फेंकी हैं। हालांकि, उन्होंने ही सबसे ज्यादा 11 छक्के खाए हैं।

मुंबई के नाम ये भी रिकॉर्ड

  • 28 बार विरोधी टीमों को ऑलआउट किया है मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा। चेन्नई (19) दूसरे नंबर पर है। बेंगलुरू ने 17, राजस्थान ने 15, पंजाब ने 14, दिल्ली और हैदराबाद ने 12-12, कोलकाता ने 11 बार विरोधियों को ऑलआउट किया।
  • 1156 छक्के हो गए हैं मुंबई के आईपीएल में। बेंगलुरू (1152) दूसरे, पंजाब (1008) तीसरे, चेन्नई (1006) चौथे, कोलकाता (962) पांचवें, दिल्ली (921) छठे, राजस्थान (730) सातवें और हैदराबाद (551) आठवें पर है।

मुंबई ने लगातार सबसे ज्यादा बार 190+ स्कोर किया
मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ 193 रन बनाए थे। टीम ने लगातार पांचवें मैच में 190+ स्कोर किया। लगातार सबसे ज्यादा बार 190+ स्कोर करने वाली टीम है। चेन्नई, दिल्ली, गुजरात और पंजाब ने लगातार 3-3 बार 190+ का स्कोर बनाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीजन में 20 मैच के बाद बुमराह ने सबसे ज्यादा 69 डॉट गेंदें फेंकी हैं। हालांकि, उन्होंने ही सबसे ज्यादा 11 छक्के खाए हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jMiz8M
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ