google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 पायल घोष ने जॉइन की रामदास आठवले की पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया A में वीमन विंग की वाइस प्रेसिडेंट बनाई गईं

पायल घोष ने जॉइन की रामदास आठवले की पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया A में वीमन विंग की वाइस प्रेसिडेंट बनाई गईं

फिल्म एक्ट्रेस पायल घोष ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-ए (RPI) जॉइन कर ली है। उन्होंने मुंबई में केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। पायल को पार्टी की महिला विंग का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है। इसके बाद पिछले कई दिनों से चल रही चर्चा पर विराम लग गया। पायल ने एक खास कार्यक्रम में आरपीआई का झंडा थाम लिया।

पायल के सपोर्ट में रहे आठवले
पिछले दिनों जब पायल ने अनुराग कश्यप पर मीटू मूवमेंट के तहत रेप के आरोप लगाए थे, तब भी केन्द्रीय मंत्री रामदास पायल के सपोर्ट में रहे। वे उनके साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने भी गए थे। बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों मीडिया से मुखातिब हुए थे। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि पायल रामदास की पार्टी में शामिल हो सकती हैं। पायल के वकील ने पार्टी की सदस्यता ली है।

पायल करेंगी पलटवार भी
अनुराग कश्यप पर लगाए आरोपों और पुलिस स्टेशन में एफआईआर करवा चुकीं पायल ने दो दिन पहले ही एक ट्वीट में कहा था कि- मैं उन लोगों के खिलाफ पुलिस शिकायत करने जा रही हूं, जिन्होंने बिना सच्चाई जाने अपना फैसला सुना दिया है। समन के लिए तैयार रहें। जब कानून मूर्खता के लिए इतना सुलभ है तो आइए इसे खेलते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Payal Ghosh joined Ramdas Athawale's Republican Party of India A Women Wing as Vice President


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3otrAGb
via Sources Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ