google-site-verification=f-4SH7lQDeEfduld7qeLL3RP7xNYO96R21jzCFZotg0 सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीता, पहले बॉलिंग का फैसला किया

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीता, पहले बॉलिंग का फैसला किया

IPL के 13वें सीजन का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शारजाह में खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान डेविड वॉर्नर ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। विजय शंकर की जगह अभिषेक शर्मा को मौका मिला। बेंगलुरु की टीम में दो बदलाव हुए। नवदीप सैनी और इसुरु उडाना की वापसी हुई। डेल स्टेन और शिवम दुबे को बाहर किया गया।

हैदराबाद को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए मैच जीतना जरूरी है। पिछले मैच के हीरो ऋद्धिमान साहा चोट की वजह से फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। ऐसे में उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं, बेंगलुरु को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए एक जीत की जरूरत है।

दोनों टीम में विदेशी खिलाड़ी
बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन में जोश फिलिप, एबी डिविलियर्स, क्रिस मॉरिस और इसुरु उडाना जैसे विदेशी खिलाड़ियों को मौका मिला। हैदराबाद की टीम में कप्तान डेविड वॉर्नर समेत केन विलियम्सन, जेसन होल्डर और राशिद खान शामिल हैं।

दोनों टीमें:
बेंगलुरु
: देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम और टी नटराजन।

बेंगलुरु दूसरे और हैदराबाद 7वें स्थान पर
पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु दूसरे और हैदराबाद 7वें स्थान पर है। बेंगलुरु ने सीजन में 12 में से 7 मैच जीते और 5 हारे हैं। उसके 14 पॉइंट्स हैं। वहीं, हैदराबाद ने सीजन में 12 मैच में से 5 जीते और 7 हारे हैं। उसके 10 पॉइंट्स हैं।

बेंगलुरु ने हैदराबाद को हराया था
सीजन के 11वें मैच में बेंगलुरु ने हैदराबाद को 10 रन से हराया था। दुबई में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 163 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद 153 रन पर सिमट गई थी।

बेंगलुरु-हैदराबाद के महंगे खिलाड़ी
RCB में कप्तान विराट कोहली 17 करोड़ और एबी डिविलियर्स 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, हैदराबाद में वॉर्नर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 12.50 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में मनीष पांडे का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता
हैदराबाद ने अब तक तीन बार फाइनल (2009, 2016, 2018) खेला है। जिसमें उसे 2 बार (2009, 2016) जीत मिली और एक बार (2018) हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टॉस के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कैप्टन विराट कोहली।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kO93Cy
via Source Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ